Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Ka Jugad – बाइक में लगाया Jugad और बना दी कार 

By
On:

जुगाड़ से तैयार हुई तीन पहिए वाली कार  

Car Ka Jugadदेश में आज के समय में कार अफ़्फोर्ड कर पाना सबके बस की बात नहीं है ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक को जुगाड़ से पूरा कर लिया करते हैं। देश में वैसे भी जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है यही कारण है की अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे ही जुगाड़ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमे हमें कुछ अलग और हटकर देखने मिलता है। अब ऐसा ही एक शानदार जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने बाइक में जुगाड़ लगा कर तीन पहिए वाली कार बना ली है। 

इस तरह जुगाड़ से तैयार हुई गाड़ी | Car Ka Jugad 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर sonnykellybatabara अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘वाह.’ वीडियो में एक टू सीटर कार को पीछे से आगे की ओर रोटेड करते हुए दिखाया गया है. कार में एक होंडा बाइक फिक्स की गई है, बाइक अपने असली रूप में है, लेकिन कार में कई बदलाव किए गए हैं, कार में पीछे की ओर एक टायर लगाया गया है |

वहीं एक दो बाइक की टायर भी लगी हुई है, यानी बाइक और कार को मिलाकर बनाया गया यह व्हीकल ऑटो रिक्शा की तरह तीन टायरों वाला है. यही नहीं कार के अंदर एक सीट भी लगी है. बाइक पर दो लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति के लिए बैठने की जगह बनाई गई है। 

वायरल हुआ वीडियो | Car Ka Jugad 

इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर तीन लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट्स की भरमार है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Car Ka Jugad – बाइक में लगाया Jugad और बना दी कार ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News