Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Headlight Tips – इस तरह से अप टू डेट रखें कार की हेडलाइट 

By
On:

रात में दिखेगा ज्यादा उजाला 

Car Headlight Tipsकार के मौजूद हेडलाइट एक इंसान की आँखों की तरह ही होती है जिसे समय समय पर चेक करते रहना अच्छा होता है। दिन के समय में तो कोई परेशानी नहीं होती है मगर रात के अँधेरे में बस यही हेडलाइट ही सहारा होती हैं। ऐसे में गाड़ी की हेडलाइट ठीक नहीं होना किसी भी तरह की दुर्घटना का कारण बन स्की है। 

अच्छी हेडलाइट्स सड़क को बेहतर ढंग से देखने में मदद करती हैं। मगर होता ये है की समय के साथ साथ हेडलाइट की रौशनी कम होने लग जाती है। मगर कुछ टिप्स अपना कर आप इन्हे ठीक रख सकते हैं। जिसके कारण आपको अच्छी लाइट मिल सकता है। 

टाइम टू टाइम जाँच | Car Headlight Tips 

कार की हेडलाइट को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए जो की सुरक्षा की दृस्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आपकी हेडलाइट्स किसी कारणवश डिम हो गई हैं या उसमें किसी तरह की कमी आ गई है, तो उन्हें तुरंत बदलना चाहिए. ध्यान रखें कि लो-बीम और हाई-बीम सही से काम कर रही हों। 

हेडलाइट्स क्लीनिंग टिप्स 

हेडलाइट्स पर जमी धूल और गंदगी उसकी रोशनी को कम कर सकती है. इसलिए, हेडलाइट्स को रेगुलर साफ करें. इसके लिए सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, हेडलाइट्स को टूथब्रश से भी साफ कर सकते हैं, इसे भी कारगर माना जाता है। 

एलाइन कराएं हेडलाइट्स | Car Headlight Tips 

सही हेडलाइट्स एलाइनमेंट भी जरूरी है. इससे सड़क पर सही जगह रोशनी पहुंचती है. अगर हेडलाइट्स सही तरीके से एलाइन नहीं होगी तो राइट का थ्रो सड़क के किनारे या दूसरी गाड़ियों के ऊपर जाएगा. ऐसे में किसी मैकेनिक से हेडलाइट्स को एलाइन कराएं। 

सही बल्ब का इस्तेमाल 

समय के साथ हेडलाइट्स बल्ब खराब हो जाते हैं. जब भी ऐसा लगे कि बल्ब कम रोशनी दे रहा है तो उसे बदलवा लें. इसके साथ ही, हमेशा कार के लिए सही बल्ब का इस्तेमाल करें. सही बल्ब के बारे में आपको कार के मैनुअल में जानकारी मिल जाएगी। 

धुप से होता है नुकसान | Car Headlight Tips 

हेडलाइट्स को धूप से नुकसान पहुंच सकत है. इसलिए, कोशिश करें कि कार को छाया में ही पार्क करें. धूप में कार पार्क करने से बचें. धूप की हानिकारण किरणें हेडलाइट्स की सरफेस को फेड करती हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News