Car Driving Tips – ठंडो में कार चलते वक्त इन बातो का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट का खतरा,

By
On:
Follow Us

Car Driving Tips – ठंडो में कार चलते वक्त इन बातो का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट का खतरा,

Car Driving Tips in Winter – सर्दियों ने दस्तक दे दी है, इस समय जिनके पास अपनी कार होती है वो लोग लॉन्ग रोड ट्रिप पर अपनी बाइक से जाते हैं। लेकिन ठंड के दिनों में ड्राइव करते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। वरना इससे आपको ही परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़े – पहले से और भी अपडेट हो गई है ये न्यू KTM 250 Duke, जानें इससे जुड़ी खास बातें,

कार को मोड़ते समय ब्रेक लगाते समय रखें ध्यान

ट्रिप पर जाने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। हमेशा बर्फ या बर्फ से ढकी सड़क पार करते समय धीरे -धीरे कार चलाएं। कार को मोड़ते समय ब्रेक लगाते समय या फिर स्पीड को बढ़ाते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि ठंड में कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

एक्स्ट्रा टायर

जब आप अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो एक एक्स्ट्रा स्पेयर टायर जरुर रखें। इससे आपको आपात स्थिति में गैरेज तक जल्दी पहुंचने में मदद मिल सकती है और आपको दिक्कत भी कम महसूस होगी।

साथ रखें दस्तावेज

जब भी आप एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं या ऐसे भी अपनी कार से कही जाते हैं तो कार के सारे कागज अपने साथ जरूर रखें। वरना आपके लिए ये एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। कागज में अपने साथ बीमा पॉलिसी, पीयूसी सर्टिफिकेट और वाहन की आरसी जरूर रखें।

ये भी पढ़े – आधार कार्ड धारक हो जाये सावधान, डिजिटल फ्रॉड के आप भी हो सकते हैं शिकार, ना करे ये गलती,

बैटरी जम्पस्टार्ट किट

सर्दी के मौसम में कार के बैटरी खराब होने की जांच बढ़ जाती है। इसलिए आप अपने साथ एक तो बेसिक बैटरी जंप स्टार्ट किट जरूर रखें। इससे अगर रास्ते में आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है तो ये आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

ब्रेक का रखें ख्याल

बर्फ वाली सड़क पर कार चलाते समय आपको काफी ध्यान रखना चाहिए। ब्रेक सबसे अहम भूमिका निभाती है। इसलिए कार से जाने से पहले एक बार ब्रेक को साफ और सर्विस करवा लें।