Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रक से टकराई कार, बाराबंकी में शादी की खुशी बनी मौत का कारण

By
On:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सगाई की खुशियां पल भर में मिट्टी में मिल गईं. सोमवार की सुबह सगाई से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और परिवार के लोग एक झटके में खत्म हो गए. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसा रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर के गुप्ता ढाबे के पास हुआ. ढाबा के निकट सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर में तीन पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी, उनके जीजा और गाड़ी का ड्राइवर शामिल है. जबकि एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह सभी लोग कानपुर में एक सगाई कार्यक्रम करने के बाद वापस गोंडा जा रहे थे.

हादसे में सुधीर मौर्य (35 साल), उनकी पत्नी शांति मौर्या (33 साल), जीजा रमाशंकर मौर्या (38 साल) और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रमाशंकर के बच्चे अश्क (9 साल), अनवी (5 साल) और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक उपचार के लेकर जाया गया. इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया और वहां से लखनऊ भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक सुधीर के भाई की सगाई का कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. वहीं से यह सभी लोग वापस गोंडा जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. चारों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News