Car Buying Tips – कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल,

By
On:
Follow Us

Car Buying Tips – कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल,

Car Buying Tips – त्यौहारी सीजन में क्या आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं , तो आपको नई कार खरीदने से पहले कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। ताकि बाद में आपको जरा भी अफसोस न हो, इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि टेस्ट ड्राइव के दौरान भी किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

ये भी पढ़े – iQOO 12 भारत में 1 TB स्टोरेज के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत,

अपना बजट तय करें

अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपना बजट तय करना होगा तब जाकर अपने लिए नई कार खरीदें। इसके कारण आपका बजट भी नहीं खराब गड़बड़ होगा और आप आराम से कार के पैसे भी चुका पाएंगे।

अपने पसंदीदा वेरिएंट को सेलेक्ट करें

अक्सर डीलरशिप के शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए लीमिटिड वेरिएंट ही होते हैं। ऐसे में जब आप टेस्ट ड्राइव लें तो ये जरूर देखें कि आपने खरीदने के लिए जो वेरिएंट सेलेक्ट किया है वहीं वेरिएंट का आप टेस्ट ड्राइव भी लें। इसलिए जल्दबाजी में भी टेस्ट ड्राइव न लें। इसलिए ध्यान से आप टेस्ट ड्राइव सेलेक्ट करें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

कार के टेस्ट ड्राइविंग के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल जरुर रखें। जैसे- ड्राइव क्वालिटी, इंजन, स्टीयरिंग फील, ट्रांसमिशन, ब्रेक और बैठने की सुविधा की जांच करें। इसके अलावा अलग -अलग स्पीड में कार चलाकर देखें।

ये भी पढ़े – Ram Mandir Update – राम मंदिर में गर्भ गृह का निर्माण का काम हुआ पूरा, ट्रस्ट ने दिया लेटेस्ट अपडेट,

सभी कागज अपने पास रखें

जब भी आप नई कार खरीदने जाएं तो सभी जरूरी कागज साथ में लेकर जाएं। इसके साथ ही कही भी साइन करते समय एक बार जरुर पढ़ें तभी साइन करें।

कार सेफ्टी फीचर्स

नई कार खरीदने आप जब भी शोरुम जाएं तो जो भी आप कार सेलेक्ट करें उसके सेफ्टी फीचर्स की जांच पड़ताल कर लें, उसके बाद ही कार खरीदने के लिए हामी भरें।