उज्जैन दर्शन करने जा रहे थे चिचोली के धनोरा निवासी, एनएच पर हरदा जिले में जेल के पास हुआ दर्दनाक हादसा
Car Accident – चिचोली – एक कार पुलिया के नीचे गिर जाने से उसमें सवार एक युवक की जहां मौत हो गई है वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा हरदा में जेल के पास घटित हुआ। कार सवार चिचोली के धनोरा निवासी है। वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसे गुरुवार सुबह 7 बजे हुआ। Car Accident
- ये खबर भी पढ़िए : – Popular Off Roading Car in Village : दमदार इंजन और किफायती कीमत के कारण दशकों से बरकरार है इस SUV की लोकप्रियता
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल- इंदौर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह 7 बजे हरदा शहर के जेल के पास चिचोली से उज्जैन जा रही कार तेज गति से अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में बैतूल जिले के धनोरा ग्राम निवासी मोटू देशमुख की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य युवक घायल हो गए। घायलों का उपचार हरदा जिला मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय में जारी है।
घायलों में से एक चिचोली नगर के शास्त्री वार्ड निवासी आशुतोष उर्फ शुट्टी राठौरकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों ने बताया कि बुधवार रात बैतूल विकासखंड के ग्राम धनोरा निवासी मोंटी जयप्रकाश आर्य, हरीश पिता भगवत राव बाघमारे, दादा यादव मोटू देशमुख आशुतोष उर्फ शुट्टी राठौर निवासी चिचोली, सहित एक अन्य युवक उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के कार से निकले थे।जैसे ही वह हरदा में जेल के पास पहुंचे उनकी कार पलट गए हैं। Car Accident