Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cancer Shivir – सभी की सहभागिता ने कार्यक्रम को बनाया अभियान – मोहित गर्ग

By
Last updated:

कैंसर शिविर के आयोजन को लेकर संतुलन समिति ने किया आभार व्यक्त

बैतूल – Cancer Shivir – 7 वां स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार, जागरूकता शिविर 12 नवम्बर को आयोजित किया गया। आयोजन की सफलता को लेकर सामाजिक सांस्कृतिक समिति संतुलन के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने कहा कि सभी की सहभागिता ने कार्यक्रम को अभियान बनाया है। कैंसर की बीमारी को लेकर पिछले 7 साल से कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में कैंसर मरीजों ने लाभ उठाया है। श्री गर्ग ने बताया कि कैंसर जागरूकता को लेकर उनका अभियान जारी रहेगा। कैंसर मरीजों के लिए कैंसर शिविर ही नहीं बल्कि 365 दिन उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। कभी किसी को कैंसर की बीमारी से संबंधित कोई मदद की जरूरत है तो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। श्री गर्ग ने कैंसर शिविर सफल होने को लेकर सभी वर्गों, सभी समाजों, समाजसेवियों, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के उन अस्पतालों के कैंसर विशेषज्ञ, डॉक्टर जिन्होंने इस शिविर में सेवाएं दी, प्रशासन, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, रोटरी क्लब मुम्बई जिनकी मेमोग्राफी मशीन शिविर में आई थी, नर्सिंग कालेज जिनकी छात्राएं शिविर में शामिल हुई, उन सभी स्कूल प्रबंधन जिनके बच्चे वाल पेंटिंग काम्पीटिशन में शामिल होने आए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपेक्षा की कि इस अभियान में आगे भी उनका इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।

हेमंत विजयराव देशमुख का हुआ सम्मान(Cancer Shivir)

स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार, जागरूकता शिविर में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। इस सम्मान में मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख का भी मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल और अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। संतुलन समिति के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि श्री देशमुख का सम्मान कोविड के दौरान जो कार्य किए गए उसके लिए किया गया है। श्री देशमुख ने कोविड के दौरान लगातार 71 दिन खुद की और परिवार की चिंता किए बिना मुलताई क्षेत्र में कार्य किया। जब कोविड को लेकर रिश्तेदार भी साथ नहीं दे रहे थे ऐसी परिस्थिति में श्री देशमुख ने लोगों को कोविड से बचाव के लिए सामग्री वितरित की। लोगों की मदद की। उनके इस अनुकरणीय कार्य को लेकर सामाजिक संस्था संतुलन ने उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में ये भी थे उपस्थित(Cancer Shivir)

कैंसर शिविर में डॉ. नूतन राठी, अरूण किलेदार, अभिषेक गोयल संचालक श्रीजी शुगर मिल, दिनेश महस्की अध्यक्ष जिला कुंबी समाज, राजू पवार अध्यक्ष जिला पंवार समाज, चैतराम कास्देकर अध्यक्ष जिला कोरकू समाज, राजकुमार दीवान नेता प्रतिपक्ष, रक्षा अग्रवाल अध्यक्ष युवा महिला अग्रवाल महासभा, रचना अग्रवाल, विभा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, प्रणिता अग्रवाल, राजू अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, उमेशचंद्र अग्रवाल, पंकज साबले, धीरू शर्मा, उज्जवला पांसे, विभाष पांडे, नरेन्द्र ठाकुर, दिनेश जोसफ, रवि लोट, सोमेश त्रिवेदी, शैलेश गुबरेले, सुनील जेधे, करण प्रजापति, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, काले महाराज, टिंकू त्रिपाठी, धीरज मिश्रा, गगनेश प्रताप सिंह, राम भार्गव, बाबू भार्गव, धनराज पगारिया, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल गोठी, बंटी बग्गा, अजाब झरबड़े, डब्बू जैन, राजकुमार बोथरा, महावीर गोठी, चेतन भार्गव, राकेश आहूजा, विवेक मालवीय, रमेश भाटिया, सुनील पलेरिया, रवि माकोड़े, भोलू खंडेलवाल, राघवेंद्र रघुवंशी, सोनू धुर्वे, मीनाक्षी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News