Cancer In Men: भारत में कैंसर के मामलों का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR के अनुसार देश में करीब 25 लाख लोग कैंसर के साथ जीवन जी रहे हैं। हर साल लगभग सात लाख नए मरीज जुड़ते हैं और पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो जाती है। पुरुषों में कई तरह के कैंसर देखे जाते हैं, जैसे फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर, गले का कैंसर, आंतों का कैंसर और मुंह का कैंसर। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पुरुषों में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर पाया जाता है।
क्यों बढ़ रहा है पुरुषों में मुंह का कैंसर
ऑन्कोलॉजी एक्सपर्ट डॉक्टर अमित चक्रवर्ती बताते हैं कि तंबाकू, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और शराब का अधिक सेवन मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। कई पुरुष इन चीज़ों को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, जिससे मुंह के अंदर टिश्यू खराब होते जाते हैं और कैंसर बनने लगता है।
मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण
डॉक्टर चक्रवर्ती बताते हैं कि मुंह के कैंसर के लक्षण दो तरह के होते हैं
कैंसर बनने से पहले दिखने वाले लक्षण और जब कैंसर हो चुका हो तब दिखने वाले लक्षण।
शुरुआती Stage में ये संकेत दिख सकते हैं
मुंह के अंदर सफेद धब्बे
मुंह में लाल चकत्ते या दाने
मुंह ठीक से न खुलना या खुलने में दर्द
इन्हें मेडिकल भाषा में ल्यूकोप्लाकिया, एरिथ्रोप्लाकिया और ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस कहा जाता है। डॉक्टर के अनुसार शुरुआती समय में लेजर सर्जरी के जरिए इन धब्बों को हटाया जा सकता है जिससे कैंसर बनने का खतरा कम हो जाता है।
तीन हफ्ते तक ठीक न होने वाला छाला
अगर मुंह में कोई छाला तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक भर नहीं रहा और आप दवा, कुल्ला, घरेलू नुस्खे सब आजमा चुके हैं फिर भी आराम नहीं मिलता, तो यह कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे में देरी किए बिना कैंसर विशेषज्ञ से जांच करानी चाहिए।
Read Also:MP School News: प्रदेश के 322 स्कूल बिना भवन, 5600 जर्जर बिल्डिंग में चल रहे, अब बदलेगी तस्वीर
निगलने में परेशानी, कान और गर्दन में दर्द
कुछ मरीजों को खाना निगलने में दिक्कत होती है या आवाज बैठ जाती है। कई बार जीभ या गले के पिछले हिस्से में कैंसर होने पर कान में दर्द भी महसूस होता है।
गर्दन के एक तरफ गांठ या सूजन होना भी मुंह के कैंसर के फैलने का संकेत हो सकता है। इसलिए ऐसी किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।



