Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cancer Causes: क्या नकली नाखून बन सकते हैं कैंसर की वजह? जानिए लक्षण और बचाव

By
On:

Cancer Causes: कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जो दुनिया भर में तेजी से फैल रही है। यह शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नकली नाखून (Fake Nails) भी महिलाओं में स्किन कैंसर (Skin Cancer) का कारण बन सकते हैं? हाल ही में ब्रिटेन की एक महिला को कैंसर हुआ और उसकी वजह से उसके नाखून झड़ गए। दरअसल, वह बार-बार नेल एक्सटेंशन और एक्रेलिक नेल्स लगवाती थी।

नकली नाखून से कैसे हुआ कैंसर?

नेल एक्सटेंशन एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसमें प्लास्टिक के नकली नाखून प्राकृतिक नाखूनों पर चिपकाए जाते हैं। इसे ज्यादातर महिलाएं शौक और फैशन के लिए करवाती हैं। लेकिन बार-बार इसे करवाने से यूवी रे (UV Rays) के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण ब्रिटिश महिला के कैंसर की वजह बना।

स्किन कैंसर के कारण

अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के डॉ. अनीमेष अग्रवाल बताते हैं कि मेलानोमा स्किन कैंसर धूप और हानिकारक यूवी किरणों से होता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उनमें इस बीमारी का खतरा और ज्यादा होता है।

स्किन कैंसर के लक्षण

स्किन कैंसर की शुरुआत में शरीर पर कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं, जैसे –

  • नाखून या त्वचा पर काले धब्बे
  • त्वचा का खुरदुरा और परतदार होना
  • बार-बार नए घाव या मस्से निकलना
  • लगातार खुजली होना
  • चेहरे, कान और गर्दन पर मोती जैसी चमकदार त्वचा

यह भी पढ़िए:Nokia का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ

स्किन कैंसर से बचाव

अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के डॉ. एसवीएसएस प्रसाद बताते हैं कि कुछ आदतें अपनाकर स्किन कैंसर से बचा जा सकता है –

  • धूप में निकलते समय फुल-स्लीव कपड़े पहनें।
  • सिर को ढकने के लिए हैट का इस्तेमाल करें।
  • हमेशा सनग्लास लगाकर बाहर जाएं।
  • नियमित रूप से सन्सक्रीन का इस्तेमाल करें।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News