Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Canara Bank : डिप्टी मैनेजर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल्स

By
On:

नई दिल्ली – केनरा बैंक ने Deputy Managers के स्थान अन्य पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार केनरा बैंक (Canara Bank Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 05 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 20 मई 2022 तक है।

इन पदों पर है भर्ती

पदों का नाम

  • उप प्रबंधक-बैकऑफ़िस (Deputy Manager-Backoffice)
  • सहायक प्रबंधक बैकऑफ़िस(1), आईटी नेटवर्क प्रशासक (Assistant Manager Backoffice(1), IT Network Administrator)
  • सहायक प्रबंधक बैकऑफ़िस (Assistant Manager Backoffice)
  • अनुबंध पर कनिष्ठ अधिकारी Kyc/Backoffice (Junior Officer on Contract Kyc/Backoffice)
  • उप प्रबंधक बैकऑफ़िस(2) (Deputy Manager Backoffice(2))
  • अनुबंध पर कनिष्ठ अधिकारी केवाईसी/बैकऑफ़िस (Junior Officer on ContractKyc/Backoffice)
  • असिस्टेंट मैनेजर-आईटी नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर (Assistant Manager –IT Network Administrator)

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 20 – 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन (GD), शार्ट लिस्टिंग, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News