Canada Action: कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सोमवार को कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने ऐलान किया कि बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन की सूची में शामिल कर लिया गया है। कनाडा सरकार का कहना है कि यह गैंग कनाडा में खास समुदाय को निशाना बनाकर डर और आतंक का माहौल बनाने में शामिल रहा है।
क्या होगा इस कार्रवाई का असर?
कनाडा सरकार के मुताबिक, यह कदम कनाडियन क्रिमिनल कोड के तहत उठाया गया है। अब इस संगठन की कोई भी संपत्ति, पैसा या वाहन जब्त या फ्रीज किया जा सकेगा। साथ ही, कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद से जुड़े अपराधों में इन पर सख्त कार्रवाई करने की ज्यादा ताकत मिलेगी।
बिश्नोई गैंग पर क्या आरोप हैं?
कनाडा सरकार ने प्रेस रिलीज में कहा है कि बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है, जिसका संचालन मुख्य रूप से भारत से होता है। कनाडा में यह गैंग उन इलाकों में सक्रिय है जहां प्रवासी समुदाय की संख्या ज्यादा है। उन पर हत्या, गोलीबारी, आगजनी और वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है।
समुदाय को डराने का आरोप
कनाडा सरकार का कहना है कि बिश्नोई गैंग समुदाय के प्रमुख लोगों, कारोबारियों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर उन्हें धमकाता है। इस वजह से लोगों में असुरक्षा का माहौल फैलता है। वसूली और धमकी इनके मुख्य हथियार माने जाते हैं।
यह भी पढ़िए:ट्रंप को झटका: चीन ने भारतीय दवाइयों पर हटाया टैक्स, अब बिना ड्यूटी होगा एक्सपोर्ट
कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों को मदद
सरकार का मानना है कि इस संगठन को आतंकी सूची में डालने से कनाडा की सुरक्षा, खुफिया और पुलिस एजेंसियों को इनके अपराधों पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। इससे प्रवासी समुदाय और आम नागरिकों को राहत और सुरक्षा का एहसास होगा।