Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पेंचवेली एक्सप्रेस के ढोडरामोहार स्टॉपेज को लेकर अभियान तेज कोविड के दौरान बंद हुआ था भौंरा में स्टॉपेज, नगरवासी हो रहे परेशान

By
On:

पेंचवेली एक्सप्रेस के ढोडरामोहार स्टॉपेज को लेकर अभियान तेज
कोविड के दौरान बंद हुआ था भौंरा में स्टॉपेज, नगरवासी हो रहे परेशान

सांध्य दैनिक खबरवाणी, भौंरा
पिछले कई वर्षों में बैतूल जिले के कई स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज निरस्त कर दिए गए, जिसमें कोविड के अलावा समय सारनी जैसे कारण बताए गए। पेंचवेली एक्सप्रेस जिसका रूट लगातार बढ़ाया जा रहा है जो एक तरफ बढ़ते-बढ़ते इंदौर से छिंदवाड़ा फिर सिवनी अब नैनपुर तक चल रही है। वहीं मंडला के सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते प्रयासरत हैं कि इस ट्रेन को बढ़ाकर मंडला फोर्ट तक किया जाए ताकि क्षेत्र के रहवासियों को राजधानी भोपाल और प्रदेश की आर्थिक राजधानी तक आवागमन की सुगम व्यवस्था हो सके।
बैतूल से इटारसी के बीच पडऩे वाले प्रमुख रेलवे स्टेशन ढोडरामाहर जिसके नगरीय क्षेत्र को भौंरा भी कहा जाता है यहां के निवासियों के लिए पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर जाने का एकमात्र सहारा थी, ज्ञात हो कि भौंरा क्षेत्र के सैकड़ों युवक इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हैं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भोपाल और इंदौर के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत हैं, वहीं व्यापारी भी इंदौर, भोपाल से नियमित व्यापार करते हैं। बैतूल-औबेदुल्लागंज फोरलेन के निर्माण से भौंरा नगर हाईवे से भी कट गया है, चूंकि भौंरा नगर को बायपास कर सीधा रास्ता बनाया गया है जिसके चलते अधिकतर बसें भी फोरलेन से गुजरती हैं और नगरवासियों को बस से यात्रा करने के लिए फोरलेन तक जाना पड़ता है। बस का किराया लगभग 700 रुपए है जबकि पेंचवेली एक्सप्रेस का किराया 225 मात्र है और इसके आने-जाने का समय भी नगरवासियों के लिए सुलभ है।
ज्ञात हो कि ढोडरामोहार से मात्र 10 किलोमीटर दूर पोलापत्थर रेलवे स्टेशन है जहां पर अभी भी इस ट्रेन का स्टॉपेज है और इस स्टेशन से इक्का-दुक्का यात्री ही यात्रा करते हैं। भौंरा नगर के निवासियों ने पेंचवेली रोको संघर्ष समिति के बैनरतले केंद्रीय मंत्री डीडी उईके को भी ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की है कि वे शीघ्र ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर पेंचवेली का स्टॉपेज की व्यवस्था करें। संघर्ष समिति के सदस्यों में गौरव राठौर, महेश राय, शुभम गौर, राजेश साहू, राहुल राठौर, प्रदीप दुबे, धनराज मालवी, दीपचंद राठौर, दीपचंद राठौर, राजेश नायक, रिंकु सिरोठिया, मंशा धुर्वे, राजेंद्र साहू, संजू खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, अखिलेश जोगी, बबलू दुबे, जयकिशोर मिस्त्री, मोहित अग्रवाल, सोना तिवारी आदि शामिल हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News