Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Call of Duty के को-क्रिएटर विंस ज़ैम्पेला का निधन, सड़क हादसे ने छीन ली दिग्गज की ज़िंदगी

By
On:

Call of Duty: गेमिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। Call of Duty जैसे सुपरहिट वीडियो गेम के को-क्रिएटर विंस ज़ैम्पेला अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। फैंस से लेकर बड़े-बड़े क्रिएटर्स तक, हर कोई उनके जाने से टूट गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

लॉस एंजिलिस में हुआ दर्दनाक कार एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को लॉस एंजिलिस में विंस ज़ैम्पेला की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि वह एक फेरारी कार में थे, जो तेज़ रफ्तार में सुरंग से बाहर निकलते ही संतुलन खो बैठी और सीधे पहाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना ज़बरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के बाद कार में लगी आग

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई कुछ कर नहीं पाया। चंद मिनटों में ही सब खत्म हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विंस ज़ैम्पेला की मौके पर ही मौत हो गई।

1990 के दशक से शुरू हुआ था शानदार करियर

विंस ज़ैम्पेला ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में शूटर गेम डिजाइनर के तौर पर की थी। 2002 में उन्होंने Infinity Ward की सह-स्थापना की और 2003 में दुनिया को Call of Duty जैसा ऐतिहासिक गेम दिया। इसके बाद उन्होंने Respawn Entertainment की नींव रखी, जहां से Titanfall, Apex Legends और Star Wars Jedi जैसे हिट गेम्स निकले।

Read Also:Motorola Edge 70 की पहली सेल शुरू, मौका हाथ से गया तो पछताना पड़ेगा!

यादों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे विंस ज़ैम्पेला

भले ही आज विंस ज़ैम्पेला हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम, उनकी सोच और उनका विज़न हमेशा ज़िंदा रहेगा। उन्होंने गेमिंग को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक अनुभव बना दिया। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News