Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM मोदी को गाली देने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का हमला

By
On:

भोपाल।   बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी इसको लेकर गुस्सा जाहिर किया है। विश्वास सारंग ने कहा कि इस देश की ऐसी परंपरा कभी भी नहीं रही है। राहुल गांधी को तुरंत इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

देश की राजनीति को बदनाम किया जा रहा

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इस देश की परंपराओं को और इस लोकतंत्र को तारतार कर रहे हैं। पहले तो झूठ की यात्रा और अब इस वोट अधिकार यात्रा में चुने हुए प्रधानमंत्री को मां-बहन की गाली देना आपत्तिजनक ही नहीं खेदजनक है। इस देश की कभी ये परंपरा नहीं रही कि आप प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं। राहुल गांधी को चाहिए और खुद आगे आकर जनता से माफी मांगे, ये नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं बल्कि देश की जनता का अपमान है। प्रधानमंत्री को गाली देकर इस देश की राजनीति को बदनाम किया जा रहा है। 

वोटर अधिकार यात्रा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है, इसे ‘नीचता की पराकाष्ठा’ करार दिया। बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने सफाई दी कि यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत थी। 

यूथ कांग्रेस के नेता ने आयोजित किया था कार्यक्रम

बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक रैली में मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था। वायरल वीडियो में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या कोई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद नहीं थे। 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “PM मोदी को गाली देने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का हमला”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News