Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cabinet meeting: बुंदेलखंड में पहली बार होंगी कैबिनेट बैठक

By
On:

Cabinet meeting: 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में राज्य की कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य सिंग्रामपुर और उसके आसपास के जंगलों और ऐतिहासिक रानी दुर्गावती किले के पर्यटन महत्व को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके कैबिनेट साथी इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सिंग्रामपुर के आसपास तीन हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। बैठक स्थल पर तैयारियों के लिए वन विभाग द्वारा रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है, और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। यह मुख्य सचिव अनुराग जैन की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जो उनके पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित की जा रही है। बैठक के स्थानों में रानी दुर्गावती के किले, उनके पूजा स्थल और सिंग्रामपुर के जंगलों में स्थित अन्य पर्यटन स्थलों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बैठक का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि दुर्गाष्टमी के दिन रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाई जाएगी, जो इस आयोजन को और अधिक खास बनाता है।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News