बचत का धमाका! यहाँ से खरीदें Hyundai Grand i10 Nios, मिलेगी 1.28 लाख तक की छूट. अच्छी खबर! भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों के लिए चलने वाली कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में अब हुंडई ग्रैंड i10 निओस हैचबैक कार भी मिलने लगी है. सीएसडी से खरीदने पर इस कार पर लगने वाला जीएसटी सिर्फ 14% होगा, जबकि बाहर 28% जीएसटी देना होता है. इसका मतलब सीएसडी से खरीदने पर आपको लाखों रुपये की बचत हो सकती है.
ये भी पढ़े- Bajaj Pulsar N160 vs TVS Apache RTR 160 4V: कोनसी बाइक है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन? आइये जानते है…
यहां कुल 10 वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. इनमें से सबसे कम कीमत Era MT वैरिएंट की शोरूम प्राइस 5,92,300 रुपये है, वहीं सीएसडी से इसे सिर्फ 4,85,179 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी सीएसडी से इस कार को खरीदने पर आपको 1,07,121 रुपये की बचत होगी. इसी तरह अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर आपको 1.28 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. आइए, आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट:
Hyundai Grand i10 Nios सीएसडी बनाम शोरूम (1.2 लीटर पेट्रोल MT)
वैरिएंट शोरूम सीएसडी अंतर (बचत)
- Era ₹5,92,300 ₹4,85,179 ₹1,07,121
- Magna ₹6,78,200 ₹5,62,685 ₹1,15,515
- Sportz ₹7,36,400 ₹6,13,040 ₹1,23,360
- Sportz Dual Tone ₹7,60,900 ₹6,36,745 ₹1,24,155
- Asta ₹7,99,500 ₹6,71,077 ₹1,28,423
ये भी पढ़े- युवाओं की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310, जानिए A to Z पूरा फाइनेंस प्लान
अन्य वैरिएंट्स पर भी मिलती है शानदार बचत
1.2 लीटर पेट्रोल AMT और 1.2 लीटर नॉर्मल सीएनजी MT वैरिएंट पर भी सीएसडी से खरीदने पर आपको लाखों रुपये की बचत होती है.
Hyundai Grand i10 Nios फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर का Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और Smart Auto AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. यह कार टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फायरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू जैसे कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसके अलावा डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पोलर व्हाइट विद फैंटम ब्लैक रूफ और स्पार्क ग्रीन विद फैंटम ब्लैक रूफ शामिल हैं.
फीचर्स की बात करें तो i10 निओस में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, फुटवेल लाइटिंग, टाइप C फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. अन्य अपडेट्स में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, नए LED DRLs और कनेक्टेड डिज़ाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं. इंटीरियर में फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर वेवी पैटर्न जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
1 thought on “बचत का धमाका! यहाँ से खरीदें Hyundai Grand i10 Nios, मिलेगी 1.28 लाख तक की छूट”
Comments are closed.