खबरवाणी
एज रफ्तार बाइक की टक्कर से व्यापारी घायल
मुलताई। नगर में थाना रोड पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने मार्ग से जा रहे एक गजक व्यापारी को टक्कर मार दी। जिससे व्यापारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। घायल व्यापारी को नगर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया,हालत गंभीर होने से जिला चिकित्सलय बैतूल रेफर किया है।बताया जाता है नगर के जय स्तम्भ चौक गजक की दुकान लगाने वाले उत्तम पिता हेमराज शर्मा 26 वर्ष निवासी कैलारस जिला मुरैना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान बंद कर सड़क पर निकला था तभी हिडली निवासी विकास पिता रामकिशन इरपाचे बाइक से अपने अन्य दो दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से आया और उत्तम को टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने बैतूल रेफर किया है।
वहीं बाइक सवार गिरने केबाद भी भागने लगे।जिसमे से दो युवकों को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर किया है। पुलिस द्वारा बाइक जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।





