Business Idea: आज आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहे है जो अगर अपने शुरू कर दिए तो पैसे गिनते ही रह जाएगें आप

By
On:
Follow Us

Business Idea: आज आपको हम कुछ ऐसे startup के बारे बता रहे है की जिसे अगर आप शुरू करते है तो आप एक अछि मोती रकम हर महीने और हर दिन क्र सकते हो यह बिज़नेस से लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे है बता दे की यह स्माल बिज़नेस है बिजनेस स्टार्टअप करने की योजना बनाना एक आम बात है, लेकिन कभी-कभी फंडिंग या योजना के चलते आइडिया असफल हो जाते हैं। हालांकि, कुछ छोटे और पार्ट टाइम बिजनेस हैं जिन्हें आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इनमें मोटी पूंजी की भी जरूरत नहीं होती है और इन्हें शुरू करने से मुनाफा भी अच्छा मिलता है। कई सफल उदाहरण हैं जो छोटे से बिजनेस से अपनी शुरुआत करते हैं और आज वे अपनी कंपनी तक पहुंच गए हैं। इस लेख में हम 5 ऐसे कुछ छोटे लागत वाले बिजनेस के बारे में जानेंगे।

मिनरल वॉटर सप्लायर

मिनरल वॉटर सप्लायर

पानी का बिज़नेस यह एक ऐसा धंदा है की लोगो की उठते बराबर जरूरत है इससे हम एक अच्छा पैसा कामा सकते है मिनरल वॉटर सप्लायर बिजनेस 10 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस की मांग किसी भी सीजन में कम नहीं होती है। यह बिजनेस आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो लोगों की जरूरत होगी। पानी की बोतलों को सप्लाई करने से पहले आपको सिर्फ स्मार्टफोन पर आर्डर बुक करनी होगी। बताएं जा रहे हैं कि इस बिजनेस में नकद भुगतान के कारण मुनाफा पहले महीने से ही मिलने लगता है

मिनरल वॉटर सप्लायर

नास्ता पॉइंट भी एक बढ़िया धंदा है जिसे लोग सुबह से ही चालू कर देते है साथ में इससे भी आपकी रोज़ की नगद आय बनती है ब्रेकफास्ट शॉप एक डिमांडिंग बिजनेस है। सुबह अक्सर लोग ऑफिस निकलने की जल्दी में होते हैं और काफी ऐसे होते हैं जो परिवार के साथ नहीं रहते। ये लोग बेहतर ब्रेकफास्ट की तलाश में रहते हैं। इस काम को पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए शुरुआत में 20 से 25 हजार रुपये की लागत लगेगी। हालांकि, इसके लिए भी आपको उचित स्थान की जरूरत होगी।

मोबाइल रिपेयरिंग

mobile सुधारना भी ऐसा काम है जो आप एक छोटी सी दुकान खोल कर भी रिपेयरिंग से अचे पैसे कमा सकता है वर्तमान में भारत में करीब 80 करोड़ स्मार्टफोन उपभोग्ता हैं और आने वाले तीन साल में इनकी संख्या 100 करोड़ पर पहुंच जाएगी। मोबाइल रिपेयरिंग गांव से लेकर छोटे शहरों में एक बेहतरीन बिजनेस है। बताएं जा रहे हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप रिपेयरिंग कोर्स कहीं से भी कर सकते हैं, जो 3 से 6 महीने का होता है। इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

उर्वरक और बीज स्टोर

हर किसान को अपने खेत में उर्वरक की जरुरत होतु है यह किसान की फसलों के लिए बहोत जरुरी होता है अगर आप गांव में रहते हैं, तो उर्वरक और बीज स्टोर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। किसानों को खाद और बीज की जरूरत हर सीजन में होती है। वे इसकी खरीदारी अपने पास के स्टोर से करते हैं। आप अपने गांव या कस्बे में उर्वरक और बीज स्टोर खोल सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत आप छोटी लागत से कर सकते हैं।

योग प्रशिक्षक

स्वास्थय को बढ़िया तंदुरुस्त रखने के लिए स्वास्थय का ख्याल रखना बहोत जरुरी होता है तो आप योग क्लास चालू कर पैसे कमा सकते हो योग प्रशिक्षक की मांग तेजी से बढ़ी है। योग से आप कई तरह की बीमारियों और तनाव से छुटकारा पा सकते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड है। योग प्रशिक्षक बिजनेस के तौर पर काम करके आपको कोई निवेश करने की जरूरत नहीं होगी, हां, आपके पास योग का ज्ञान होना जरूरी होगा।

आज आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहे है जो अगर अपने शुरू कर दिए तो पैसे गिनते ही रह जाएगें आप

यह भी पढ़े : Royal Enfield : दुनिया को ख़त्म करने जल्द र्केट में एंट्री करने आ रहा है Triumph देखिये कीमत और फीचर्स

Leave a Comment