Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Summer Business : गर्मी के सीजन में भी पैसे कमाना है तो घर लाये यह मशीन और कमाये बण्डल से पैसे खर्चा तो एक दम है मामूलीसा

By
On:

Business : आ गया है गर्मियों का सीजन, जल्द ही लगा लें ये मशीन, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब, गर्मियों के मौसम में अकसर सभी लोग रोज गन्ने का जूस पीना जरूर पसंद करते है। आपने भी कभी न कभी गन्ने का जूस जरूर पिया होगा। गन्ने का जूस पीना भला किसे पसंद नहीं होगा। गर्मियों में गन्ने के रस का स्वाद हर किसी के जीवन में मिठास भर देता है। गन्ने का 80% उत्पादन भारत में होता है। इसलिए इसकी कमी कभी देखने को नहीं मिलती। इसी कारण गर्मियों के मौसम में गन्ने के जूस का बिजनेस जोरो तोरो से चलता है। यदि आप भी गन्ने का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए पूरा प्लान तैयार करें ले।

गर्मी के सीजन में भी पैसे कमाना है तो घर लाये यह मशीन और कमाये बण्डल से पैसे खर्चा तो एक दम है मामूलीसा

जाने कितनी होगी इसकी लागत ?

गन्ने का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आप एक मशीन का चयन करें। आपको सेमी-ऑटोमैटिक मशीन पर ₹15,000 और ऑटोमैटिक मशीन पर ₹35,000 से ₹1,00,000 तक खर्च करने होंगे। ऐसे में गन्ने के लिए 350 से 400 रुपये प्रति क्विंटल खर्च करना पड़ता है। इसी तरह पुदीना, अदरक, नींबू की कीमतें मौजूदा कीमतों पर निर्भर हैं। इस प्रकार आपको कुल बिजनेस में ₹20 हजार से ₹1 लाख तक का इन्वेस्टमेन्ट करना होगा। बाकी इन्वेस्टमेंट आपके बिजनेस के स्केल पर निर्भर करता है। इस इन्वेस्टमेंट से आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : मुर्गी पालन – घर पर ही करे मुर्गी पालन घर पे मुर्गी पालन भी आपको दे सकता है एक मोटा मुनाफ़ा

होगा बम्पर मुनाफा

अब बात करते हैं गन्ने के बिजनेस से होने वाले मुनाफे के बारे में, एक गिलास गन्ने के रस की कीमत आमतौर पर ₹20 से ₹40 के बीच होती है। जिसे बनाने में लगभग ₹5 से ₹10 का खर्च आता है। इस प्रकार, आप एक गिलास गन्ने के रस को कम से कम ₹20 में बेचकर ₹10 से ₹15 तक की बचत कर सकते हैं। इस प्रकार, उदाहरण के लिए, यदि आप एक दिन में 50 गिलास गन्ने का रस बेचते हैं, तो आप एक दिन में ₹1000 से ₹2000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

गर्मी के सीजन में भी पैसे कमाना है तो घर लाये यह मशीन और कमाये बण्डल से पैसे खर्चा तो एक दम है मामूलीसा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News