मार्केट में तेजी से बढ़ रही है डिमांड
Fly Ash Bricks Business Idea – देश में आए दिन कंस्ट्रक्शन के काम होते रहते हैं लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अब घर और बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों में भी बदलाव आया है। जैसे की पहले घर मकान बनाने में लाल रंग की ईंट इस्तेमाल होती थी मगर बढ़ते समय के साथ पिछले कुछ वर्षों में राख से बनी ईंटों से भी मकान बनाए जा रहे हैं। इस ईंट की खासियत ये है की हल्की तो होती हैं। और इनकी कीमत भी कम होती है। ऐसे में लगातार इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है जिससे ये एक बिजनेस का अच्छा जरिया भी बन चुका है।
आज हम आपको इस बिज़नेस को शुरू करने और इसमें लगने वाली लागत और फिर इससे होने वाले मुनाफे के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ईंटों को तैयार करने के लिए मैटिरियल के रूप में पावर प्लांट और स्टोन क्रेशर से निकलने वाले वेस्ट पावर का इस्तेमाल किया जाता है।
कितनी लगेगी लागत | Business Idea
अगर आप भी फ्लाई ऐश से ईंट बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको काफी बड़ा अमाउंट खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप इसके लिए सिर्फ मैनुअल मशीन का इस्तेमाल कर के इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको 10 लाख रुपये की लागत लगेगी। और इसके आगे बढ़ कर आप आटोमेटिक मशीन इनस्टॉल करवाते हैं तो आपको 20 लाख रूपये खर्च करने होंगे। इसमें लागत भले ज्यादा लगेगी लेकिन इससे कम समय में ज्यादा ईंटे बनाई जा सकती हैं. कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम, यह मशीन कर देती है और कम मजदूरों की जरूरत होती है. ऑटोमेटिक मशीन घंटे में हजार ईंटें बना देती है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Gungun Gupta MMS Leak – गुनगुन गुप्ता का प्राइवेट वीडियो लीक होने से सनसनी
क्या है प्रक्रिया | Fly Ash Bricks
सबसे पहले बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख को एकत्र किया जाता है और फिर उसमे सीमेंट और स्टोन डस्ट को मिला कर के मिश्रण तैयार किया जाता है। ईंट बनाने के लिए प्रयोग होन वाली मैन्युअल मशीन को 100 गज जमीन पर आराम से लगाया जा सकता है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी. मशीन को चलाने के लिए 5 से 6 लोगों की जरूरत होगी. इससे रोजाना करीब 3,000 ईंटों का उत्पादन किया जा सकता है।
होगा अच्छा मुनाफा | Business Idea
राख की ईंटों को लोग अब काफी पसंद करने लगे हैं. इसलिए इनकी मांग बढ़ रही है. अगर आप मैन्युअल मशीन लगाकर भी महीने में शुरूआत में 30 हजार ईंटें भी बनाते हो तो आप अच्छी कमाई इससे कर सकते हो. जब आपके पास डिमांड ज्यादा आने लगे और आपका बिजनेस स्थापित हो जाए, तब आप ऑटोमेटिक मशीन लगाकर ज्यादा कमाई कर सकते हो।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Ka Video – मजदूरों ने रेत ऊपर चढाने लगाया शानदार Jugaad