Business Idea 2022 : आज कल हर कोई चाहता है की उसका अपना बिज़नेस हो और वो जल्द से जल्द पैसे कमा ले ऐसा इसीलिए है की आखिर कब तक कोई नौकरी करेगा। ऐसे मे कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया(Business Idea)होते हैं जो कम लागत से शुरू होते हैं और बड़ा मुनाफा देते हैं। अगर हम बात करें मशरूम की खेती की तो इस फील्ड मे मुनाफा कमाया जा सकता है और वो भी कम लागत मे वैसे सही दीमाग और परफेक्ट तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
अगर हम बात करें मुनाफे की तो सीधे तौर पर देखा जाए तो आप इसमें अपनी लागत से 10 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर उदाहरण के लिए देखें तो आप 1 लाख की लागत से शुरुआत करेंगे तो आपको 10 लाख का मुनाफा हर महीने मिलते रहेगा। मशरूम की डिमांड अचानक मार्केट मे बढ़ गई तो आइए जानते हैं की कैसे हमें मशरूम की खेती करनी है।
इस मशरूम की है ज्यादा डिमांड

आजकल सबसे ज्यादा डिमांड बटन मशरूम(Button Mashroom)की है. इसे तैयार करने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में एक महीने का समय लगता है. इसके बाद किसी सरफेस पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. 40-50 दिन में मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. मशरूम की खेती के लिए आपको शेड वाली जगह की जरूरत होती है.
इतनी लागत से इतना मुनाफा
मशरूम की खेती 1 लाख रुपये से शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. एक किलो मशरूम की पैदावार पर 25-30 रुपये खर्च होते हैं. बाजार में यह 250 से 300 रुपये किलो तक बिकता है. बड़े होटल या रेस्टोरेंट में अच्छी क्वालिटी की मशरूम सप्लाई करने पर 500 रुपए प्रति किलो तक का दाम भी मिल सकता है.
Source – Internet






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.