Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral News – इस बस ने 5 स्टार होटल को भी किया फेल, इंटीरियर देख चकराए लोग,

By
On:

Viral News – आज कल टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग हर एक चीज को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना जानते हैं। ऐसे ही एक बस की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बस किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं लग रहा है। इस बस को अंदर से देखने के बाद आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी। इस बसे के आगे अच्छे-अच्छे 5 स्टार होटलों की सुविधाएं भी फेल हैं।

यह भी पढ़े – Viral News – छत्रपति शिवाजी की कुल पत्नियां जान उठ जायगे होश, बहुत ही कम लोगों को पता होगी ये बात,

वायरल हो रहे इस बस के वीडियो में आप ये देख सकते हैं कि बस के अंदर बेडरुम, लिविंग रूम, किचन, बाथरूम हर एक चीज की सुविधा है। इतने कम स्पेस में सारे फिचर्स ऐड करने के लिए फोल्डिंग बेड़रूम और लिविंग रुम बनाया गया है। इसके साथ ही आपको अंदर में टीवी के लिए एक स्क्रीन लगी हुई मिल जाएगी। एक बस के अंदर ही सारी लग्जरी चीजों को भर दिया गया है।

फोल्ड हो जाती है बस

जब बस को खड़ी करनी होती है तब इसके फोल्डिंग को खोल दिया जाता है और जब बस चल रही होती है तब इसके सारे फीचर्स को फोल्ड कर दिया जाता है। जिससे बस पतले आकार का हो जाता है। जब इसे अनफोल्ड किया जाता है तब अंदर के सारे रुम एक्टिव हो जाते हैं। बेड खुल जाता है साथ ही आपको एक स्पेसियस लिविंग रुम भी मिल जाएगा। सोफा के पीछे टीवी भी है।

यह भी पढ़े – Raksha Bandhan 2023 – रक्षाबंधन तिथि और शुभ मुहूर्त, जानिए कैसी शुरू हुई भाइयों को राखी बांधने की परंपरा,

लोग बस को बनाने वाले इंजीनियर की कर रहे तारीफ

इस बस का वीडियो लोगों को अचंभित कर रहा है। लोग इस बस की डिजाइन करने वाले इंजीनियर्स की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतने कम स्पेस में इतनी सारी फैसिलिटी देने वाला इंसान काफी जीनियस होगा। कुछ अन्य लोगों ने लिखा- अच्छे-अच्छे होटल्स भी इतने कम स्पेस में इतनी सुविधा नहीं दे पाते हैं। इस बस में कोई भी अपनी पूरी जिंदगी काट सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Viral News – इस बस ने 5 स्टार होटल को भी किया फेल, इंटीरियर देख चकराए लोग,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News