Jugaad Video – शख्स ने ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच, देखि नहीं होगी ऐसी बस,

By
On:
Follow Us

Jugaad Video – शख्स ने ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच, देखि नहीं होगी ऐसी बस,

ये भी पढ़े – Bagh Aur Bhalu Ki Ladai – लड़ाई में बाघ पर भारी पड़ा भालू, दम दवाकर भागता नज़र आया बाघ,

Jugaad Video – शख्स ने ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच, देखि नहीं होगी ऐसी बस, भारत में जुगाडू लोगों को कोई कमी नहीं है। यहां गली-गली में आपको ऐसे जुगाडू मिल जाएंगे जो आपका सिर घूमा देंगे। कोई बंदा खाट में इंजन लगाकर उसे गाड़ी बना दे रहा है तो कोई बिना पैडल की साइकिल बना रहा है। यह तो बस उदाहरण है, ऐसे कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे जो आपको होश उड़ा देंगे। अब एक बार फिर अपने होश उड़ाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोशल मीडिया पर शानदार जुगाड़ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – Optical Illusion – अगर आपका दिमाग भी तेज़ 10 सेकंड में इस तस्वीर से खोजिए 3 अंतर,

देखि नहीं होगी ऐसी बस

सोशल मीडिया पर आजकल जुगाड़ का एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा वीडियो आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। वायरल वीडियो को आपको सड़क पर एक बस जाती हुई नजर आ रही होगी जिस पर संगत सेवा लिखा हुआ है। मगर आप इस धोखे में मत पड़ना कि यह एक बस है। यह केवल पीछे से बस है। वीडियो को जब आप आगे देखेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल यह केवल एक कोच है जिसे एक ट्रैक्टर खींचते हुए लेकर जा रहा है। इसे देखने के बाद तो सभी दंग हो गए कि आखिर ये कैसा जुगाड़ है। थोड़ी जांच पड़ताल करने पर हमें पता चला कि यह वीडियो उत्तराखंड के जशपुर का है।

2 thoughts on “Jugaad Video – शख्स ने ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच, देखि नहीं होगी ऐसी बस,”

Comments are closed.