सड़क पर गजब का नजारा देख हिल जाएगा दिमाग
Bus Ka Video Jugaad – आपने अब तक एक से एक कई तरह के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे ऐसे में कई ज्यादा हेवी ड्राइवर अक्सर अपने गाड़ी चलाने के खतरनाक अंदाज के कारण सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार हादसे हो जाते हैं लेकिन ऐसे में लोगों को भले ही इसमें चोटें लगी हों लेकिन माहौल ऐसा बन जाता है कि हंसे बिना कोई रह नहीं पाता है।
अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बस के ऊपर कई लड़के सवार हुए होते हैं. मालूम होता है जैसे ये स्कूल या कॉलेज के लड़के हों. लेकिन तभी फ्रेम में जो कुछ कैद होता है वो किसी को भी चौंकाकर रख देगा।
बस वाले ने ऐसे उतारे यात्री | Bus Ka Video | Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे कुछ लड़के बस की छत पर बैठे हुए हैं और बस पूरी तरह से भरी हुई है की तभी बस के सामने अचानक बाइक से लड़के आ जाते है अचानक बाइक देख बस वाला ब्रेक लगा देता है जिससे छत पर बैठे लड़कों का बैलेंस बिगड़ जाता है. और वे किसी फल की तरह भरभराकर बस से सीधा सड़क पर गिर पड़ते हैं. जिस तरह से लड़के बस से गिर रहे हैं उसे देख हर किसी की हंसी छूट रही है।
बाइक वाले के कारण हुआ हादसा | Bus Ka Video | Jugaad
वीडियो को देख कर साफ़ समझ आ रहा है की जिस तरह बस के ऊपर बैठे लड़के भरभरा कर गिरते हैं इतना तो साफ़ है की सभी को चोट आई होगी। खैर जो भी हुआ उसे बाइक वाले की शरारत ही है लेकिन ये शरारत लड़को पर भारी पड़ सकती थी। यह वीडियो कहां और किस जगह का है इसके बारे में कोई भी ठोस जानकारी हमें नहीं है. वीडियो को its rolan नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.