खबरवाणी
बस और ट्रेक्टर में भिड़ंत, यात्रियों को आई हल्की चोटे
मुलताई। नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे बरखेड़ पंखा के पास एक बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिससे बस में सवार कुछ यात्रियों और छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं।बताया जाता है ताप्ती बस छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही वहीं ट्रेक्टर पारबिरोली की दिशा से आ रहा था, तभी बस एवं ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कांच टूट गए। हादसे से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में कुछ स्कूली छात्राएं भी सवार थीं, जिन्हें हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात चालु करवाया।





