Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bus Accident News – अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल 

By
Last updated:

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती   

Bus Accident Newsमुलताई मुलताई बोरदेही मार्ग पर ग्राम टूरा बोरगांव के पास शनिवार  शाम करीब 6:30 बजे बोरदेही से मुलताई की ओर आ रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।  बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई।

अनियंत्रित होकर पेड़ से गई बस | Bus Accident News

         बताया जाता है कि  बस  बोरदेही से मुलताई आ रही थी। उसी दौरान ग्राम  टूरा बोरगांव के  पास चालक के नियंत्रण खो देने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक नीम के पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल मौके पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है और घायलों को मुलताई अस्पताल पहुंचाया जा रहा है । 

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती | Bus Accident News

बस में सवार बोरदेही थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक सुनीता, बोरगांव निवासी शिवकली धुर्वे, कलावंती विश्वकर्मा, मुलताई निवासी मोहम्मद जावेद, मनोहर साहू, दिपतिया साहू, सरस्वती साहू, पूरणा राठौर, रूपदास, कुंडई निवासी भैयालाल विश्वकर्मा, दतोरा निवासी शोभा नागले घायल को गंभीर चोट आने के कारण मुलताई के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने की वजह से घायल शोभा नागले, सुनीता, मोहम्मद जावेद, पूरणा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुलताई के अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों के परिजन पहुंच गए थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Bus Accident News – अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News