Burning Train Ka Video – टैंकर से टकराने के बाद धदकती पटरियों पर आग का गोला बन कर ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रैन, वीडियो हुआ वायरल   

By
On:
Follow Us

Burning Train Ka Video – इस समय सोशल मीडिया पर बर्निंग ट्रैन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक ट्रैन टैंकर से टकरा गई और फिर धदकती  हुई पटरियों पर आग की लपटों के बीच दौड़ते नजर आई।  आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये वीडियो मेक्सिको का है जिसे देख कर हर कोई हैरान है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है जब मध्य मेक्सिको में एक ट्रेन में भीषण आग लग गई, जब वह एक फ्यूएल के टैंकर ट्रक से टकरा गई

तेल का टैंकर एक रेल लाइन के ओवरपास से गुजर रहा था कि उधर से धड़धड़ाती आई ट्रेन टैंकर से टकरा गई और ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन की स्पीड इतनी थी कि पटरी में फैली आग ट्रेन की कई बोगियों में फैल गई, जिससे यह क्षेत्र घने धुएं में समा गया और आसपास से बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला गया, जानकारी के मुताबिक फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ.

Burning Train Ka Video

सोशल मीडिया पर ट्रेन में लगी आग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके फुटेज में एक मालगाड़ी को आग की लपटों के बीच घिरा दिखाया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर स्तब्ध चालक बच्चों को पकड़कर अपनी कारों से पीछे हट गए.

Source – Internet 

Leave a Comment