Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Burning Bus : हाईवे पर चलती बस अचानक बन गई आग का गोला, 30 यात्री थे सवार

By
On:

भिंड से अहमदाबाद के लिए निकली एक AC बस में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, और देखते ही देखते वो आग का गोला बन गई।

गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही सभी यात्रियों को उतार लिया गया था। हालांकि उनका पूरा सामन बस के साथ जलकर खाक हो गया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

ज्योति बस सर्विस की इस यात्री गाड़ी में दोपहर करीब 3:30 बजे NH-92 पर मालनपुर के हरिराम कुइया के आगे अचानक धुआं निकलने लगा। इस पर ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को साइड में खड़ा किया और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। इसके बाद तेजी से भड़की आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। यात्रियों को बस में रखा अपना सामान उतारने का भी मौका भी नहीं मिला।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Burning Bus : हाईवे पर चलती बस अचानक बन गई आग का गोला, 30 यात्री थे सवार”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News