Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladki Ka Viral Video: बुर्के के अंदर एक लड़की ने छिपाया हजारों रुपए का सामान, वीडियो में देखे पकडे जाने पर हुआ,

By
On:

Ladki Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने बुर्के के अंदर हजारों रुपए के सामान चुराकर जा रही थी लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह पकड़ी गई। बाजार में महिलाओं की शॉपिंग कभी खत्म नहीं होती। अगर आप उनके साथ चले जाएं शॉपिंग पर तो उसके बाद आप कभी भी शॉपिंग का नाम नहीं लेंगे। कुछ महिलाएं तो बस यह कह के जाती हैं कि थोड़ा बहुत ही सामान लूंगी लेकिन आते वक्त झोला उनके समान से भरा होता है। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन्हें बाजार में जो पसंद आ जाता है उसे खरीद लेती हैं।

यह भी पढ़े – King Cobra Ka Video – 16 फ़ीट लम्बे विशालकाय कोबरा का रेस्क्यू, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने  

कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो दुकानदारों से पैसे कम करवा कर बहुत सारा समान इकट्ठे खरीद लेती हैं। कुछ महिलाएं तो बस मौका देखकर दुकान के समान चुराकर ले आती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस Ladki Ka Viral Video में एक महिला अपने बुर्का के अंदर बाजार के दुकानों से बहुत सारा सामान चुराकर रख लेती है। इसके बाद वह एक शख्स द्वारा पकड़ीं जाती है।

बुर्के के अंदर से नकला हजारों रुपए का सामान | Ladki Ka Viral Video

वायरल हो रहे इस Ladki Ka Viral Video में लोगों की नियत कैसी होती है यह साफ दिख रहा है। लोग क्या-क्या सोचकर बाजार में सामान खरीदने जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला शॉपिंग के लिए बाजार गई हुई है और वहां पर उसे एक पकड़ कर उसकी तालाशी ले रहा है। महिला बुर्का पहनी हुई है और तालाशी के दौरान उसके बुर्के से हजारों रुपए के समान निकलते हैं जन्हें वह चुराकर ले जा रही थी। पहले तो महिला ने अपने बुर्के के अंदर से बहुत सारे कपड़े निकाले जो कि लगभग 10 हजार रुपए के होंगे। फिर उसके बुर्के के अंदर से उसने सैंडल निकाली, सैंडल के बाद बहुत सारे चश्मे निकले और इन सबके बाद ईयररिंग्स और कॉस्मेटिक्स के समान निकलें।

यह भी पढ़े – डिजिटल लेनदेन करे सावधानी से अगर ये गलती की तो आपका अकॉउंट होगा जाएंगा पूरा का पूरा खाली

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स | Ladki Ka Viral Video

महिला के बुर्के के अंदर से इतने सारे सामान को निकलता हुआ देख आस-पास के लोग हैरान रह गए। किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि चोरी ऐसे भी की जा सकती है। इस Ladki Ka Viral Video को इंस्टाग्राम पर _desisociety नाम के पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिखने में तो ठीक ठाक घर की लग रही है लेकिन ऐसा काम क्यों कर रही। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बुर्के का एकदम सही इस्तेमाल किया है दीदी ने। जबकि कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- ये तो डोरेमॉन का पॉकेट लग रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हजार व्यूज और 1.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ladki Ka Viral Video: बुर्के के अंदर एक लड़की ने छिपाया हजारों रुपए का सामान, वीडियो में देखे पकडे जाने पर हुआ,”

  1. اكتشف أفضل الكازينوهات على الإنترنت لعام 2025. قارن بين المكافآت واختيارات الألعاب ومصداقية أفضل المنصات لألعاب آمنة ومجزيةآلة القمار

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News