Burger Recipe In Hindi: बर्गर आखिर किसे पसंद नहीं आता। बच्चों से लेकर युवा तक यह किसी के फेवरेट स्नैक में से एक होता है। लेकिन आज हम आपको आलू टिक्की बर्गर से कुछ अलग हटकर बनाना सिखाने जा रहे हैं, जिसका नाम है राजमा पैटी बर्गर। (Burger Recipe In Hindi) झटपट और आसानी से बनने वाले इस बर्गर को बनाकर आप अपने बच्चों और परिवार के साथ वीकेंड सेलीब्रेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – Most 3 Premium E-Scooter: भारत की सबसे सस्ती और सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर,
Burger Recipe In Hindi | बनाये इस आसान बिधि से,
विधि :
- उबले हुए राजमा, आलू, मटर और ब्रेड के छोटे टुकड़े लें। इसे मसालों के साथ मिलाकर मिक्स कर लें।
- अब इसे टिक्की का आकार दें और टिक्की को कॉर्नफ्लार के घोल और ब्रेड क्रम्ब्स में डिप करें। इस पैन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- फिर बन लें और उन्हें तवे पर मक्खन लगाकर हल्का सेक लें। इसे बाहर निकालकर अपने बर्गर को तैयार करें।
- अब सबसे पहले बर्गर के एक तरफ टोमेटो केचप की लेयर लगाएं, फिर उसमें पैटी, चीज, कटा हुआ प्याज और टमाटर रखें।
- ऊपर से, मस्टर्ड सॉस, मेयोनेज़ या फिर अपनी पसंद की कोई भी सॉस डालें।
- अंत में बन का दूसरा हिस्सा लें और उससे बंद करें।
- फ्राइज़ और केचप के साथ परोसें और आनंद लें।
यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Ignis पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट, जानिए क्या है धाकड़ फीचर्स,