Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंग्लैंड में बुमराह का जलवा! टेस्ट रिकॉर्ड देख रह जाएंगे हैरान

By
On:

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज इंग्लैंड दौरे से करेगी जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, जिसमें नए टेस्ट कप्तान के ऐलान का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. गिल को जहां अभी टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना है, तो वहीं दूसरी तरफ बुमराह इस रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं, जिनका दबदबा गेंद से SENA देशों में साफतौर पर देखने को मिला है.

बुमराह का इंग्लैंड में अब तक दिखा एकतरफा प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा दौर में तीनों फॉर्मेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं, जिसमें उन्होंने खुद को साबित भी किया है. बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 15 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला है और उसमें उन्होंने 23.78 के औसत से कुल 37 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट है, इसके अलावा उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है. इंग्लैंड में बुमराह का इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह सिर्फ 2.74 का है. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 22.16 के औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं.

अब तक ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 19.40 के औसत से 205 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा बुमराह अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनका पूरी तरह से फिट होना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी रहने वाला है ताकि वह अपना 100 फीसदी देने में कामयाब हो सके.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News