करोड़ो की गाड़ी Range Rover में लगा दिये बैलगाड़ी के पहिये फिर जो हुआ… देखे Video

By
On:
Follow Us

करोड़ो की गाड़ी Range Rover में लगा दिये बैलगाड़ी के पहिये फिर जो हुआ… देखे Video, आये दिन सोशल मीडिया पर कई खुराफाती वीडियो देखने को मिल जाते है जिसे देख हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने करोड़ो की महँगी गाड़ी में बैलगाड़ी के चक्के लगा दिए। देखे वीडियो।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad Video: जुगाड़ वाली Hero Splendor इलेक्ट्रिक बाइक देखे वीडियो

जैसा कि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है जिसमे कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिसे देख आप आश्चर्यचकित रह जाते है लेकिन कुछ वीडियो उसमे ऐसे भी होते है जो मनोरंजन के बने हुए होते है। ऐसे में लोग अपना खुराफाती दिमाग लगाकर कुछ भी करते रहते है।

करोड़ो की गाड़ी Range Rover में लगा दिये बैलगाड़ी के पहिये

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने अपनी करोड़ो की गाड़ी Range Rover में टायर की जगह बैलगाड़ी के लोहे के बड़े-बड़े चक्के लगा दिए और फिर वह रस्ते से एक तरफ खेत में उतर गयी। चक्के की वजह से वह वापिस रोड पर नहीं निकल रही थी।

देखे Video…

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर cars_universe.tiktok द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है “King Off-road” इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोगो द्वारा देखा जा चूका है और इस पर अब तक 15 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।