Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Budget 2026: बजट 2026 से नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी उम्मीदें

By
On:

Budget 2026: बजट 2026 अब बस कुछ ही दिन दूर है और देश का मध्यम वर्ग, खासकर सैलरी पाने वाले कर्मचारी, इस बार भी सरकार से राहत की आस लगाए बैठे हैं। पिछले साल बजट 2025 में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान हुआ था, जिसमें 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किया गया था। स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ने के बाद यह सीमा 12.75 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। अब सवाल यही है कि क्या बजट 2026 में भी सरकार कोई नया सरप्राइज दे पाएगी।

बजट 2026 कौन और कब पेश करेगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को संसद में बजट पेश करेंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा, जिससे वे भारत की इतिहास में सबसे ज्यादा बार लगातार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रही है, इसके बावजूद परंपरा के अनुसार सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा।

इनकम टैक्स को लेकर क्या हैं बड़ी उम्मीदें

नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी मांग इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर है। पुराने टैक्स सिस्टम में सेक्शन 80C की सीमा पिछले करीब 10 साल से 1.5 लाख रुपये पर अटकी हुई है। अब इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने की मांग तेज हो गई है। वहीं, होम लोन पर ब्याज में मिलने वाली 2 लाख रुपये की छूट को 3 लाख रुपये तक बढ़ाने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

नए टैक्स सिस्टम में हो सकता है बड़ा बदलाव

सरकार नए टैक्स सिस्टम को ज्यादा लोकप्रिय बनाना चाहती है। ऐसे में बजट 2026 में टैक्स स्लैब में फेरबदल संभव माना जा रहा है। अभी 3 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगता, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। वहीं, 7 लाख रुपये तक मिलने वाली टैक्स छूट (रिबेट के साथ) को 8 या 9 लाख रुपये तक बढ़ाने की चर्चा भी चल रही है। इससे मध्यम वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा।

Read Also:Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन

स्टैंडर्ड डिडक्शन और महंगाई से राहत की उम्मीद

फिलहाल सैलरी क्लास को 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की मांग जोर पकड़ रही है। अगर ऐसा होता है, तो टैक्सेबल इनकम सीधे कम होगी और हाथ में आने वाली सैलरी बढ़ेगी। इसके साथ ही सरकार से यह भी उम्मीद की जा रही है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और रोजगार व इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया जाए।

For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “Budget 2026: बजट 2026 से नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी उम्मीदें”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News