भारत के आम बजट से पहले एक परंपरा निभाई जाती है, जिसे ‘हलवा सेरेमनी’ कहा जाता है। यह सिर्फ मिठाई खाने का कार्यक्रम नहीं होता, बल्कि इसके पीछे बजट की गोपनीयता और आखिरी तैयारी की गहरी परंपरा जुड़ी होती है। हर साल बजट पेश होने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय में यह रस्म निभाई जाती है।
हलवा सेरेमनी की शुरुआत कैसे होती है?
हलवा सेरेमनी का आयोजन दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में किया जाता है। एक बड़े कढ़ाहे में हलवा बनाया जाता है और खुद वित्त मंत्री उसे चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। इसके बाद यह हलवा बजट से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है। यहीं से बजट के फाइनल लॉक-इन प्रोसेस की शुरुआत मानी जाती है।
भारतीय परंपरा और मिठास का रिश्ता
भारत में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर की जाती है। इसी सोच के साथ दशकों पहले हलवा सेरेमनी की परंपरा शुरू की गई थी। यह रस्म यह दर्शाती है कि अब बजट का काम अपने अंतिम और सबसे गोपनीय चरण में पहुंच गया है।
बजट अधिकारी क्यों हो जाते हैं ‘अंडरग्राउंड’?
हलवा सेरेमनी के बाद करीब 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बने प्रिंटिंग एरिया में चले जाते हैं। इसे ही ‘लॉक-इन पीरियड’ कहा जाता है। इस दौरान वे न तो अपने परिवार से मिल सकते हैं और न ही मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल एक लैंडलाइन फोन होता है, जिस पर सिर्फ इनकमिंग कॉल की अनुमति रहती है।
कड़ी सुरक्षा और IB की निगरानी
लॉक-इन के दौरान वहां इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहते हैं ताकि बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर न जा सके। अधिकारियों के खाने, रहने और सोने की पूरी व्यवस्था उसी बेसमेंट में की जाती है। यह सब बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया जाता है।
डिजिटल बजट में भी क्यों जारी है हलवा सेरेमनी?
हालांकि 2021 से बजट पेपरलेस हो चुका है और अब प्रिंटिंग की जगह पेनड्राइव और डिजिटल फाइलों का इस्तेमाल होता है, फिर भी हलवा सेरेमनी की परंपरा जारी है। आज भी यह रस्म डेटा फीडिंग और बजट फाइनलाइजेशन की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है।
Budget 2026 की हलवा सेरेमनी कब होगी?
इस बार बजट 1 फरवरी 2026 को पेश किया जाना है। ऐसे में अनुमान है कि हलवा सेरेमनी 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। इसके बाद ही बजट से जुड़े अधिकारी ‘अंडरग्राउंड’ होकर देश का सबसे अहम दस्तावेज तैयार करेंगे।
Read Also:- धार्मिक आयोजन. श्री राम प्रभात फेरी की की वार्षिक वर्षगांठ पर किया भव्य आयोजन





