जमीनी विवाद खत्म कर भाइयों ने किया आपसी राजीनामा
बैतूल: आमला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मालेगांव, निवासी दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहा पारिवारिक भूमि विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से नोटरी के माध्यम से राजीनामा कर लिया है।
* मालेगांव के रघुराज पाल और संतोष पाल के बीच चल रहे भूमि विवाद को अधिवक्ता दीपक पाल के अथक प्रयासों और हरिप्रसाद पाल, श्रेयांश पाल व धीरज पाल के सहयोग से आखिरकार सुलझा लिया गया। अधिवक्ता श्री पाल ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर सौहार्दपूर्ण माहौल में विवाद निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि खानदानी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। इस विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने कलेक्टर बैतूल को अलग-अलग आवेदन दिए थे, जिससे उनके बीच मतभेद और अधिक बढ़ गए थे। लेकिन अब आपसी बातचीत और परिवारजनों की उपस्थिति में दोनों ने मिलकर विवाद समाप्त करने का निर्णय लिया।
* राजीनामे के अनुसार रघुराज पाल, भिलवाटेक की 1/2 एकड़ भूमि दीपावली 2025 तक संतोष पाल के नाम पर करवाएंगे। इस प्रक्रिया में जो भी खर्च आएगा वह रघुराज पाल स्वयं वहन करेंगे। वर्तमान में यह भूमि संतोष पाल के अधिपत्य में है और भविष्य में भी इसी के अधिपत्य में रहेगी। इसके अतिरिक्त रघुराज पाल पर संतोष पाल की 70 हजार रुपये की देनदारी है, जिसे रघुराज दो किस्तों में अदा करेंगे।
* पहली किस्त 35 हजार रुपये की राशि नवंबर 2025 में तथा दूसरी किस्त अप्रैल 2026 में दी जाएगी।एक अन्य शर्त के तहत संतोष पाल ने फरवरी 2025 में एक समाचार पत्र में रघुराज पाल के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर समाचार प्रकाशित कराया था। राजीनामे की सभी शर्तों के पूर्ण होने पर संतोष पाल द्वारा उसी समाचार पत्र में एक माफीनामा प्रकाशित कराया जाएगा।
बैतूल: जमीनी विवाद खत्म कर भाइयों ने किया आपसी राजीनामा अधिवक्ता दीपक पाल की मध्यस्थता से सुलझा वर्षों पुराना पारिवारिक विवाद कलेक्टर तक पहुंचा था जमीन विवाद, समझौते से खत्म हुआ विवाद

For Feedback - feedback@example.com