British Band Indian Wedding – जब भी किसी देश में भारतीय शादी होती है तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण जो भाग होता है वो होता है बैंड बाजा और बारात। जब तक किसी भारतीय शादी में जोरदार बैंड न हो तब तक बारातियों को नाचने का मजा नहीं आता है। जहाँ एक ओर आज एक से बढ़ कर एक बैंड है वहीं विदेशों के बैंड का भी चलन चलने लगा है।
अगर हम बात करें पंजाबी शादी की तो यहाँ जब तक जोरदार ढोल न बजे तो बारात का मजा नहीं आता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे एक भारतीय शादी की बारात में ब्रिटिश लोग बैंड बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
Also Read – Naag Nagin Love Video – 3 नाग नागिनों को एक साथ देख उड़े सबके होश, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
देशी शादी में विदेशी बैंड | British Band Indian Wedding
कंप्लीट सर्किल वेल्थ सॉल्यूशंस के मैनेजिंग पार्टनर और मुख्य सूचना अधिकारी गुरमीत चड्ढा अक्सर बिजनेस और निवेश से जुड़ी ट्वीट करते हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पंजाबी शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किसी पंजाबी शादी के दौरान बैंड बाजा वाले अंग्रेज हैं |
इस पूरे वीडियो को देखने के बाद आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. वायरल होने वाले ट्वीट में पगड़ी पहनने वाले पंजाबी हैं. 20 जनवरी को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अंग्रेजों से बैंड और ढोल बाजवा रहे हैं पंजाबी. भारतीयों द्वारा क्लासिक बदला.”
Also Read – MP Teachers Recruitment 2023 – अंतिम तिथि के पहले करें आवेदन, जाने सिलेबस और नियम
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | British Band Indian Wedding
वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर शेयर किया. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है जैसे की एक यूज़र द्वारा लिखा गया है की गोरे काले का भेद अब ख़त्म हो चुका है।