भूल जाइए Tata Punch! मात्र 6 लाख में घर ले आये ये दमदार SUV, लुक और फीचर्स में चार कदम आगे

By
On:
Follow Us

भूल जाइए Tata Punch! मात्र 6 लाख में घर ले आये ये दमदार SUV, लुक और फीचर्स में चार कदम आगे, अगर हम बात करे सबसे सस्ती SUV की तो उसमे कुछ गाड़ियां उपलब्ध है जिसमे Tata Punch, Hyundai Exter, Nissan Magnite जैसी SUV शामिल है। जिसमे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है Nissan Magnite जो कि मात्र 6 लाख में आपको मिल जायेगी। आइये जानते है इसके बारे में….

ये भी पढ़े- बेजोड़ मजबूती के साथ पेश है Royal Enfield की सस्ती Bullet, मात्र ₹1.50 लाख में डैशिंग लुक

Nissan Magnite में मिलता है तगड़ा इंजन

Nissan Magnite के इंजन और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 71 bhp का अधिकतम पावर और 96 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके माइलेज की बात करे तो यह 17kmpl-20kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

देखे Nissan Magnite का टॉप क्लास फीचर्स

Nissan Magnite में टॉप क्लास फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL स्पीकर, एम्बिएंट लाइट सिस्टम, शॉर्क फिट एंटीना, रियर कैमरा, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार मिले है।

ये भी पढ़े- Ertiga को रोला खत्म कर रही Toyota की मिनी Innova, 26kmpl माइलेज के साथ मिलते है Royal फीचर्स

Nissan Magnite की कीमत और कलर

इस SUV की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.02 लाख रूपये तक जाती है। यह इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत बताई गयी है। इसमें आपको ओनिक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन, स्टॉर्म वाइट, फ़्लेयर गार्नेट जैसे कई कलर ऑप्शन दिए गए है।

2 thoughts on “भूल जाइए Tata Punch! मात्र 6 लाख में घर ले आये ये दमदार SUV, लुक और फीचर्स में चार कदम आगे”

Comments are closed.