80 लीटर दूध देती हैं इस नस्ल की गाय, घर के कोने में करे इसका पालन

By
On:
Follow Us

80 लीटर दूध देती हैं इस नस्ल की गाय, घर के कोने में करे इसका पालन, हमारे देश में इन दिनों बकरी पालन के साथ-साथ देश में डेयरी फार्मिंग और पशुपालन व्यवसाय भी बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। आपको बता दें कि यह ग्रामीण इलाकों के लाखों लोगों के लिए कमाई का एक अच्छा स्रोत है।

पशुपालन के कारण किसान अपने दैनिक खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस गाय के पालन से पशुपालक कम समय में मालामाल हो जायेंगे। चलिए जानते है इस खास नस्ल गाय के बारे में।

80 लीटर दूध देती है इस नस्ल की गाय

आपकी जानकारी के लिए बतादे अगर आप भी दूध और घी का बिजनेस करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी नस्ल की गाय की जरूरत है। हमारे देश में गाय की एक ऐसी नस्ल पाई जाती है जो इन दिनों पशुपालको की काफी लोकप्रिय है जो एक दिन में लगभग 80 लीटर तक दूध दे सकती है। बतादे इस नस्ल की गाय का नाम गिर गाय है। तो आज हम आपको गाय के बारे में बता रहे हैं।

गिर नस्ल की गाय देती हैं भारी मुनाफा

80 लीटर दूध देती हैं इस नस्ल की गाय, घर के कोने में करे इसका पाल

बतादे गिर नस्ल की गाय का पालन कर आप भी इससे भारी मुनाफा कमा सकते हैं। गिर नस्ल की गाय बहुत महंगी होती है। इसके अलावा इस गाय के दूध में प्रोटीन और अन्य लाभकारी पदार्थ भी भारी मात्रा में पाए जाते हैं। जिसके कारण इस दूध का सेवन करने वाला व्यक्ति भी जल्द ही धनवान बन जाता है। आपको बता दें कि गिर नस्ल की गाय का दूध छोटे बच्चों के लिए भी फायदेमंद होता है।

जाने इस नस्ल की गाय की खासियत के बारे में

इसकी खासियत के बारे में आपको बताया जाये तो गिर नस्ल की गायों के शरीर पर सफेद, लाल या भूरे रंग के धब्बे होते हैं। इसके कान सामान्य आकार से थोड़े बड़े होते हैं। उनकी गर्दन ढीली और ढीली और लटकी हुई त्वचा वाली होती है। इसका वजन 385 किलोग्राम और ऊंचाई 130 सेमी है और नर गाय का वजन 545 किलोग्राम और ऊंचाई 135 सेमी है।

गिर गाय के आहार के बारे में

इस गाय के आहार में बारे में आपको बताया जाये तो यदि आप इसे अच्छा आहार प्रदान करते हैं, तो यह आपको अच्छी गुणवत्ता वाला दूध देता है। इसके आहार के बारे में आपको बता दें कि यह गाय तिल, अलसी और मक्का बड़े चाव से खाती है। इसलिए अगर आप दुग्ध क्षेत्र में अच्छी आय प्राप्त करना चाहते हैं तो इस गाय को पालकर इसके दूध से अच्छी आय कमा सकते हैं और डेयरी फार्म खोलकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस नस्ल की गाय बना देंगी कम समय में मालामाल

गिर नस्ल की गाय को अधिक दूध देने वाली गाय भी कहा जाता है। इस नस्ल की गाय सामान्य देशी गाय की तुलना में काफी बेहतर होती है। यह आपको भरपूर मात्रा में दूध प्रदान करता है। आपको बता दें कि यह गाय आपको प्रतिदिन 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती है। अगर आप भी कम समय में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस गिर नस्ल की गाय पालकर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Related News

1 thought on “80 लीटर दूध देती हैं इस नस्ल की गाय, घर के कोने में करे इसका पालन”

Comments are closed.