Bread Dosa Recipe – सुबह के नाश्ते में बनाए हेल्दी और टेस्टी इंस्टेंट डोसा, बस 5 मिनट में होगा तैयार

By
On:
Follow Us

Bread Dosa Recipeआज कल की दिनचर्या में किसी के पास भी खुद के लिए समय नहीं जबकि पुराने समय में कहा जाता था कि लोगों को घर से कुछ न कुछ खा कर के निकलना चाहिए जिससे की दिन भर एनर्जी रहती हैं। लेकिन समय के अभाव में लोग नाश्ता नहीं करते हैं। और फिर उन्हें दिन में भूख लग जाती है, अब अगर साउथ इंडियन डिश खाना पसंद करते हैं तो आप अपने सुबह के नाश्ते की शुरुआत ब्रेड डोसा के साथ कर सकते हैं।

इन दिनों इंटरनेट पर शेफ पंकज भदौरिया (Chef Pankaj Bhadoria) के आसान टिप्स बताया है वायरल हो रहे हैं। उन्होंने एक रेसेपी साझा की है जिससे की आप आसान तरीके से बस पांच मिनट में ब्रेड डोसा तैयार कर सकते हैं। 

आपको चाहिए होगी ये सामग्री | Bread Dosa Recipe 

  • ब्रेड स्लाइस- 8 कप

ये हैं झटपट रेसिपी | Bread Dosa Recipe 

  • 1. एक बाउल में ब्रेड, रवा, दही, चावल का आटा, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसे ब्लेंडर में स्मूथ पीस लें.
  • 2. अब एक पैन लेकर उसे आंच पर रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें.
  • 3. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें सरसों, सूखी लाल मिर्च और मूंगफली डालकर कुछ देर तक चलाते रहें.
  • 4. अब प्याज, अदरक, करी पत्ता, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • 5. इसके बाद मैश किए हुए आलू को इसमें डाल दें और फिर नमक और पानी डालकर अच्छी तरह पका लें.
  • 6. अब डोसा वाले बैटर में फ्रूट सॉल्ट और थोड़ा सा पानी डालकर उसे पतला करें.
  • 7. तवा को गर्म करें और उस पर बैटर डालकर उसे अच्छी तरह से फैला लें.
  • 8. इसमें ऊपर से तेल डालकर क्रिस्प करें और आलू का मसाला डालकर फोल्ड कर पकाएं.
  • 9. अब आपका डोसा तैयार है, इसे एक प्लेट में रखकर चटनी-सांभर के साथ सर्व करें.

Source – Internet 

Disclaimer – यहाँ दी गई सम्पूर्ण जानकारी तथा सामग्री सामान्य है, किसी भी तरह से इस्तेमाल में लेने पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेलें . 

Leave a Comment