Brain Teaser Question – आसान से सवाल का जवाब देने छूटे पसीने 

By
Last updated:
Follow Us

क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब 

Brain Teaser Questionइंटरनेट आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ आपको मनोरंजन के साथ कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता है। कई ऐसे सोशल मीडिया पेज और अकाउंट हैं जो आपके लिए अलग अलग इंट्रेस्टिंग ब्रेन टीज़र से जुड़े सवाल लेकर के आते हैं जिन के सवाल होते तो आसान हैं लेकिन उनका जवाब देने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है। ऐसा ही एक सवाल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है जिसमे संख्या 4 का समतुल्य ज्ञात करना। चलिए पहले समझते हैं की आखिर सवाल क्या है। 

 ये है ब्रेन टीज़र सवाल | Brain Teaser Question 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए ब्रेन टीज़र के साथ लिखे कैप्शन में लिखा है, “अपने जीनियस दोस्त से पूछें.” ब्रेन टीज़र के अनुसार, अगर 8 बराबर 5, 6 बराबर 3, और 10 बराबर 3, तो 4 किसके बराबर होगा? साथ ही, इंस्टाग्राम पेज ने प्रश्न को हल करने के लिए एक संकेत भी शेयर किया. इसमें लिखा है, “LHS (left-hand side) [बाएं हाथ] के अक्षर गिनें.”

क्या आपको मिला जवाब | Brain Teaser Question 

6 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट को 15 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है,और लगातार ये पोस्ट वायरल हो रही है। कुछ उत्साही लोगों ने कमेंट में उत्तर भी बताया है. एक ने पोस्ट किया, “4 सही उत्तर है.” दूसरे ने पूछा, “लेकिन कैसे?” तीसरे ने दावा किया, “उत्तर 4 है,” चौथे ने शेयर किया, “आठ = 5, छह = 3, दस = 3, चार = 4.” कुछ लोगों ने यह भी घोषणा की, कि उत्तर या तो “1” या “4” है.

Source – Internet