BPSC Questions – भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवाल ने किया कंफ्यूज 

By
On:
Follow Us

सवाल पढ़ कर आप भी पड़ जाएंगे सोच में 

BPSC Questions – आज कल के इस कॉम्पिटिशन के दौर में जहाँ एक ओर अलग अलग भर्ती परीक्षाएं होती हैं। इनमे पूछे जाने सवाल भी काफी अलग तरह के होते हैं क्यूंकि सीधे तौर पर इन सवालों से आपका आईक्यू जांचा जाता है साथ ही आपके जनरल नॉलेज का भी आकलन इन्ही सवालों से किया जाता है। अब ऐसा ही एक सवाल जो की 

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया वो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और कंफ्यूज कर रहा है। इसी सवाल को हाल ही में एक अधिकारी ने पोस्ट किया है और लोगों से उसका जवाब मांगा है।

ये है वो सवाल | BPSC Questions 

परीक्षा में पूछा गया प्रश्न कुछ इस प्रकार था – ट्विटर के नए मुख्य कार्रकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं? इसके उत्तर के लिए 5 ऑप्शन भी दिए गए। जरा आप बताइए कि इनमें से कौन सा सही है-

ये हैं ऑप्शन 

A. पराग अग्रवाल

B. लिंडा याकारिनो

C. एलोन मस्क

D. उपर्युक्त में से एक से अधिक

E. उपर्युक्त में कोई नहीं

वायरल हुआ सवाल | BPSC Questions 

24 अगस्त को एक अधिकारी ने यह पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए यह सवाल पूछा गया था. आप लोग भी बताइए इसका सही उत्तर.’ खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 8 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source-Internet  

Leave a Comment