Video – कुछ लोगों को अपनी जिंदगी से जरा सा भी प्यार नहीं होता है। वो लोग थोड़े से मनोरंजन के लिए अपनी जान को खतरे में डाल बैठते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन की गेट पर लापरवाही करता हुआ नजर आ रहा है। तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन के गेट पर खतरनाक स्टंट कर रहा है। अगर जरा सी भी चूक होती तो उसकी जान चली जाती।
ये भी पढ़े – PM Vishwakarma Yojana – ये योजना पीआईडीएफ योजना में हुई शामिल, जानिए क्या मिलेगा फयदा,
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी निकल जाती है तो वहीं कुछ वीडियो सभी को हैरान कर देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन काफी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच एक शख्स ट्रेन की गेट को एक हाथ से पकड़कर पूरी तरह से बाहर की तरफ लटक जाता है। ट्रेन जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, रास्ते में लगे खंभे भी आते हैं। अगर ये शख्स उन खंभों से टकरा जाता तो इसकी जान चली जाती। मगर बंदे को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे अपनी जिंदगी से या तो प्यार नहीं है या फिर ऐसा इसका रोज का काम है।
ये भी पढ़े – Teacher Student Ka Video – लाइव सेशन में टीचर ने स्टूडेंट पर वर्षाई चप्पल, वीडियो खूब वायरल,
लोगों ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @swatipathak658 नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, यह कैसा सफर है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13.8 हजार लोगों ने देख लिया है। इस खतरनाक स्टंट को देखने के बाद एक बंदे ने लिखा- जब मौत आती है, तब ऐसे ही आती है। तो वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- ये पागल लगता है।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




