Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Boy Desi Jugaad – बच्चे का धांसू जुगाड़ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, साइकिल में लगा डाला कार का स्टीयरिंग,

By
On:

Boy Desi Jugaad – बच्चे का धांसू जुगाड़ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, साइकिल में लगा डाला कार का स्टीयरिंग,

ये भी पढ़े – आई वडिलांची पहली पसंद Tata Nano मचाएगी मार्केट में तूफ़ान, दमदार फीचर्स और रेंज के साथ मारुती को देगी टक्कर

Boy Desi Jugaad – बच्चे का धांसू जुगाड़ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, साइकिल में लगा डाला कार का स्टीयरिंग, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जुगाड़ु बच्चे का कमाल देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा बड़े ही मजे से साइकिल चलाता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल आपका भी ध्यान बच्चे से हटकर साइकिल के हैंडल पर जरूर जाएगा. वीडियो में बच्चा मुस्कुराते हुए कार वाला स्टीयरिंग घुमाते हुए साइकिल चला रहा है. वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

.

ये भी पढ़े – कड़कड़ाती गर्मी में ये कम कीमत वाला मिनी कूलर आपके घर को बना देगा ठंडा ठंडा कूल कूल, देखे फीचर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @arvindkashyap7364 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘भैया इसमें ब्रेक कैसे लगाते हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बच गए छोटू अभी लग जाती तुम्हारी फोटू.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्रेक लगती भी है या सीधे हाई जंप.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘शानदार.’

For Feedback - feedback@example.com

6 thoughts on “Boy Desi Jugaad – बच्चे का धांसू जुगाड़ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, साइकिल में लगा डाला कार का स्टीयरिंग,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News