Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Box Office Collection: थम्मा ने पांचवें दिन मारी बड़ी छलांग, दीवानियत भी पकड़ रही रफ्तार – जानें लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट

By
On:

Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थम्मा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इन दिनों सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इनके डे 5 के कलेक्शन अब सामने आ चुके हैं। दर्शकों में दोनों फिल्मों को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

‘थम्मा’ ने दिखाई दमदार बढ़त

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान और रश्मिका की ‘थम्मा’ ने पांचवें दिन लगभग ₹13.63 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई ₹79.23 करोड़ तक पहुंच गई है।
फिल्म ने शुरुआती दिनों में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अब भी इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर थम्मा की पकड़ लगातार मज़बूत हो रही है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी बना रही जगह

वहीं दूसरी ओर, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पांचवें दिन ₹8.76 करोड़ की कमाई की। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन ₹37.01 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह आंकड़े शुरुआती अनुमान हैं, लेकिन फिल्म ने अपनी स्थिरता से साबित किया है कि दर्शकों को इसकी रोमांटिक कहानी और संगीत खूब पसंद आ रहे हैं।

पहले चार दिनों की कमाई पर नजर

अगर दोनों फिल्मों के पहले चार दिनों की बात करें तो, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन ₹9 करोड़, दूसरे दिन ₹7.75 करोड़, तीसरे दिन ₹6 करोड़ और चौथे दिन ₹5.5 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं, ‘थम्मा’ ने पहले दिन ही ₹24 करोड़ का धमाकेदार ओपनिंग किया था, दूसरे दिन ₹18.6 करोड़, तीसरे दिन ₹13 करोड़ और चौथे दिन ₹10 करोड़ की कमाई दर्ज की थी।

Read Also:Mahindra XEV 9e लॉन्च: शानदार वेरिएंट, 656 km रेंज और पावरफुल फीचर्स के साथ

बॉक्स ऑफिस पर दीवाली की टक्कर

दोनों फिल्में दीवाली के मौके पर एक साथ रिलीज हुई थीं, जिससे शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
अब पांचवें दिन के आंकड़े बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने अपनी-अपनी जगह पर मजबूत पकड़ बना ली है। जहां थम्मा बड़े बजट और सितारों की वजह से आगे है, वहीं एक दीवाने की दीवानियत अपनी इमोशनल कहानी से दर्शकों का दिल जीत रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News