Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 2: दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं दो फिल्में — आयुष्मान खुराना की ‘थम्मा’ और हर्षवर्धन राणे-सोनम बजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ — ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। पहले दिन दोनों फिल्मों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, दूसरे दिन ‘थम्मा’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की रफ्तार और धीमी पड़ी।
‘थम्मा’ का जलवा बरकरार, 50 करोड़ के करीब
पहले दिन ‘थम्मा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करते हुए लगभग ₹24-25 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर ₹18 करोड़ रह गई। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब ₹42 करोड़ पहुंच गई है।
फिल्म की कहानी और म्यूजिक को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘थम्मा’ को कई जगहों पर ‘Stree 2’ से तुलना की जा रही है, हालांकि अब तक यह उसे पीछे नहीं छोड़ पाई है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई में गिरावट
वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को पहले दिन मात्र ₹9 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर ₹7.50 करोड़ रह गई।
दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई ₹16.50 करोड़ रही। हालांकि फिल्म को अच्छी चर्चा और रोमांटिक कंटेंट के लिए सराहा जा रहा है, परंतु बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रभाव सीमित नजर आ रहा है।
दिवाली के बाद रिलीज का पड़ा असर
दोनों फिल्में दिवाली के अगले दिन, मंगलवार को रिलीज हुईं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इन्हें वीकेंड से पहले यानी 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को रिलीज किया गया होता, तो ये छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकती थीं।
लंबे वीकेंड और त्योहारों के बीच रिलीज न होने से दोनों फिल्मों की शुरुआती ग्रोथ पर असर पड़ा है। अब नजरें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हैं।
वीकेंड पर होगी असली परीक्षा
फिल्म एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘थम्मा’ के पास अभी भी 50 करोड़ क्लब में शामिल होने का मजबूत मौका है। अगर शनिवार और रविवार को दर्शकों की भीड़ बढ़ी, तो फिल्म आसानी से ₹60 करोड़ तक जा सकती है। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को टिके रहने के लिए वीकेंड पर कमाई दोगुनी करनी होगी।





