Border 2: Sunny Deol स्टारर फिल्म ‘Border 2’ रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना सामने आया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हलचल मच गई। जहां एक तरफ ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर अभिनेता वरुण धवन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। गाने में उनके एक्सप्रेशंस को लेकर लोग तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं।
गाने के बाद क्यों ट्रोल हुए वरुण धवन
दरअसल फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। कई दर्शकों को वरुण धवन के हाव भाव पसंद नहीं आए और यहीं से ट्रोलिंग की शुरुआत हो गई। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने बिना पूरी फिल्म देखे ही वरुण की एक्टिंग पर सवाल उठा दिए। इसी बात पर अब सुनील शेट्टी खुलकर वरुण के सपोर्ट में सामने आए हैं।
सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
‘Border’ जैसी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा रह चुके सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने पूरी फिल्म देखी ही नहीं है, सिर्फ कुछ झलकियां सामने आई हैं। ऐसे में किसी कलाकार को जज करना बिल्कुल गलत है। सुनील शेट्टी ने साफ शब्दों में कहा कि वरुण धवन एक बेहतरीन अभिनेता हैं और फिल्म में कमाल करने वाले हैं।
‘वह खुद को नहीं, एक फौजी को निभा रहे हैं’
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि वरुण धवन फिल्म में खुद को नहीं निभा रहे हैं, बल्कि एक ऐसे सम्मानित अफसर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने देश के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। ऐसे किरदारों पर हल्की टिप्पणी करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को नीचा दिखाना बहुत आसान है, लेकिन एक कलाकार की मेहनत को समझना जरूरी है।
बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘Border 2’ में वरुण धवन के साथ अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि अहान, सुनील शेट्टी के बेटे हैं। फिल्म में इनके अलावा Sunny Deol, Diljit Dosanjh, Sonam Bajwa, Mona Singh, Anya Singh और Medha Rana जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है, जिससे फैंस का उत्साह साफ झलकता है।
Read Also:US senators written letter to Trump: ट्रंप का टैरिफ वार और मोदी की खामोश रणनीति
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सुनील शेट्टी का मानना है कि दर्शकों को पहले पूरी फिल्म देखनी चाहिए, उसके बाद ही किसी कलाकार या किरदार पर राय बनानी चाहिए।





