खबरवाणी
बोरदेही पुलिस ने पकड़ा महिला संबंधी अपराध में फरार आरोपी
मुलताई। महिला संबंधी अपराध मे फरार आरोपी को बोरदेही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में महिला संबधी अपराध में अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है।बोरदेही टीआई ने बताया थाना बोरदेही में बीते 28 सितम्बर 2025 को शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश पिता रमेश यदुवंशी निवासी ग्राम हरन्या टांडी के खिलाफ धारा 75(2),78(2),
126(2),351(3) के तहत केस दर्ज किया गया था।आरोपी दिनेश पिता रमेश यदुवंशी घटना के बाद से फरार चल रहा था,जिसे मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर शुक्रवार को गिरफ्तार कर आमला न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी, आरक्षक भगवानदास जावरे, किशोर साहू,रोहन, सचिन दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।