बॉप रे बॉप कभी सोचा भी नहीं होगा CD-100 कभी मार्केट में फिर धुमाल मचाएगी, सबकी सुट्टी पुट्टी कर दी गोल

By
On:
Follow Us

दहाड़ मारने जल्द आ रही Honda CD100 की न्यू बाइक, फीचर्स और माइलेज ने Yamaha RX100 का बजाई ढोल, Hero, Bajaj और TVS को टक्कर देने के लिए अब Honda भी अपनी बाइक CD 100 को न्यू लुक में, नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है। बहुत समय पहले जब Hero और Honda ने ज्वॉइंट एसोसिएशन में CD 100 को लॉन्च किया था तब यह देश के युवाओं की पहली पसंद बन गई थी। यह बाइक मजबूती में कोई तोड़ नहीं था यह सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक रही है हर मध्यमवर्गीय भारतीय इस बाइक को खरीदने का सपना देखता था। अब इसी बाइक को नए रूप और नए ढंग से Honda एक बार फिर मार्केट में नए नाम के साथ उतारने का प्लान कर रहा है।

बॉप रे बॉप कभी सोचा भी नहीं होगा CD-100

जापानी ऑटोसेक्टर कंपनी होंडा की चीनी एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने कुछ समय पहले ही CG15 चीनी मार्केट में लॉन्च कर दी थी। पूरी तरह से यह बाइक भारत में चलने वाली Hero Honda CD100 का ही फोटोकॉपी है, यह बिल्कुल उसी अंदाज में व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाईन की हुई है। फ़िलहाल भारत में बिक रही कंपनी की बाइक Honda Hness CB350 से काफी हद तक मिलती-जुलती है। चीन में इसकी कीमत 7,480 युआन (लगभग 89,800 रुपए) रखी गई है। यह बाइक जवा युवाओ की पसंद बन चुकी है।

कभी मार्केट में फिर धुमाल मचाएगी,

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है हालांकि होंडा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत जल्द भारत में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा देश में बहुत जल्दी Honda CD100 को नए अंदाज में पेश कर सकती है। यह नया अंदाज सभी को बेहद पसंद आने वाला है।

सबकी सुट्टी पुट्टी कर दी गोल

लीक हुई कुछ तस्वीरों के अनुसार यह बाइक देखने में बहुत जबरदस्त लग रही है, हालांकि इसके फीचर्स और माइलेज का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, फिर भी माना जा रहा है कि मौजूदा भारतीय बाइक मार्केट को देखते हुए निश्चित रूप से कंपनी शानदार माइलेज देने वाली गाड़ी लेकर आएगी और कीमत भी यथासंभव कम रखने का प्रयास करेगी ताकि मध्यमवर्गीय परिवार इस बाइक को अपने घर ला सकते है। Hero Honda CD100 बहुत ही दमदार बाइक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े: Holi 2023: ऐसे मनाई जाती है विदेशों में होली, भारत से काफी अलग होती है परंपरा

Leave a Comment