घर बैठे WhatsApp पर बुक करें भारत और विदेश की सस्ती फ्लाइट टिकट!

By
On:
Follow Us

घर बैठे WhatsApp पर बुक करें भारत और विदेश की सस्ती फ्लाइट टिकट! , अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योँकि अब टिकटें आसानी से बुक की जा सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी ऐप पर जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे वाट्सऐप इस्तेमाल करके फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। यानी अब आप दोस्तों के साथ प्लानिंग के साथ-साथ फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- OLA लेकर आया आपके लिए कम बजट में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! धमाकेदार रेंज के साथ फीचर्स भी लाजवाब

इंडिगो की 6Eskai है खास!

इंडिगो की 6Eskai सिर्फ एक असिस्टेंट ही नहीं है। इसे गूगल पार्टनर Riafy द्वारा बनाया गया है। गूगल का ये मॉडल फ्लायरों के लिए यात्रा को आसान बना रहा है। ये यूजर्स की भावनाओं को भी समझती है और उसी तरह के डील भी ऑफर करती है। ये अपने आप में एक बड़ा मॉडल है।

6Eskai से करें सभी काम आसान

चाहे टिकट बुक करना हो, डिस्काउंट लेना हो या फिर ऑनलाइन चेक-इन करना हो, 6Eskai आपकी सभी चीज़ें आसानी से कर सकती है। सीट सिलेक्ट करनी हो, ट्रिप प्लान करनी हो या कोई सवाल हो, तो आप सीधे यहीं से पूछ सकते हैं। यहां से आपको एजेंट से कनेक्ट होने की सुविधा भी दी जाती है जो यूजर्स का काम काफी आसान बना देता है।

ये भी पढ़े- कतई ज़हर कैमरा क्वालिटी के साथ Vivo ने लांच किया 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G स्मार्टफोन

AI असिस्टेंट की मदद से होगा काम

इंडिगो ने इसको शुरू करते हुए कहा है कि ये यूजर्स का ट्रैवल एक्सपीरियंस काफी अच्छा कर सकती है। फ्लाइट टिकट बुक करनी हो या फिर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करना हो, तो आपको यहीं आना होगा। आप जैसे ही इंडिगो को मैसेज भेजेंगे आपका सारा काम हो जाएगा।