Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम धमकी, जांच में फर्जी साबित

By
On:

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर उस वक्त हड़कंप गया जब चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। अचानक आई इस धमकी से कॉलेज प्रशासन और छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। धमकी की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई तो पुलिस की टीमें आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड को लेकर कॉलेजों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया।
जानकारी अनुसार कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू की और संबंधित कॉलेज परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। हालांकि, शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया कि धमकी फर्जी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ई-मेल वीपीएन के जरिए भेजा गया था, जिससे आरोपी तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी करीब 100 से अधिक स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है और सभी झूठी साबित हुई हैं। इसी तरह बीते 20 अगस्त को भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। बार-बार सामने आ रही इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News